राज एक्सप्रेस। भारत में अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करना शुभ माना जाता है। इसी लिए आज के दिन बहुत बड़ी मात्रा में देश में सोने की खरीद होती है। अगर आपके मन में भी सोना खरीदने की इच्छा जाग उठी है, तो इस बहुमूल्य धातु को खरीदने के पहले, इसे खरीदने के दूसरे विकल्पों के बारे में भी जान लेना चाहिए। इनमें से अनेक विकल्प तो इस तरह के भी हैं कि यदि आपके पास सोना खरीदने लायक पैसे नहीं हैं, तो भी आप बहुत कम पैसे में सोना खरीद सकते हैं। सोना खरीदना अब महज परंपरा का निर्वाह तक ही सीमित नहीं है, यह हमेशा से निवेश का सबसे अच्छा विकल्प रहा है। सोने में निवेश ने हमेशा बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। अगर आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं, तो गहने, बिस्किट या सिक्कों के साथ-साथ इन विकल्पों पर भी नजर डाल लीजिए।
आपके पास सोना खरीदने के लिए बहुत ज्यादा रुपए नहीं हैं, तो भी आप सोना खरीद सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप केवल 100 रुपए से भी सोने में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं? भारतीयों में सोने के प्रति सहज लगाव होता है जो अब निवेश के लिहाज से भी सबसे अच्छा विकल्प बन गया है। अगर आप लंबे समय से सोने में निवेश की योजना बना रहे हैं और बजट कम होने की वजह से इस योजना को टालते जा रहे हैं, तो आपको यह जानलेना चाहिए कम पैसे होने के बाद भी आप सोना खरीद सकते हैं। समय के साथ सोने की खरीद-बिक्री के तौर-तरीके बदल गए हैं। अब सीधी खरीद के अलावा सोना खरीदने के लिए कई और विकल्प भी मौजूद हैं, जिनमें आपको तुरंत बहुत बड़ी रकम का भुगतान नहीं करना है। आजकल डिजिटल गोल्ड का ऑप्शन काफी पॉपुलर हो रहा है। इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ, गोल्ड म्यूचुअल फंड, यूपीआई पर डिजिटल गोल्ड और सॉवरेन गोल्ड बांड जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
अगर आपने सोने में इंवेस्टमेंट का प्लान बना लिया है, तो आपका यूपीआई ऐप ही आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकता है। आप कोई भी यूपीआई ऐप इस्तेमाल कर रहे हों, उस पर गोल्ड में निवेश का ऑप्शन आपको दिख जाएगा। गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे लगभग सभी पॉपुलर ऐप पर गोल्ड वॉलेट या डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का विकल्प होता है। इसमें सोने में निवेश की कोई न्यूनतम शर्त नहीं होती है, अगर आप चाहें तो 100 रुपये से भी सोने में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। गोल्ड वॉलेट या डिजिटल गोल्ड में आपके वॉलेट में उस दिन के बाजार भाव के हिसाब से आपकी इंवेस्टमेंट की राशि के बराबर का गोल्ड क्रेडिट हो जाता है। आपके सोना खरीदने के वक्त आपको सोने का मौजूदा भाव और आपकी निवेश की गई रकम में कितना सोना क्रेडिट होगा, इसकी जानकारी दी जाती है।
गहने और सिक्के से इतर गोल्ड में निवेश के अन्य ऑप्शन गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड भी होते हैं। गोल्ड ईटीएफ, ठीक स्टॉक ईटीएफ की तरह ही काम करते हैं। ये ऐसे फंड होते हैं, जो गोल्ड में निवेश करते हैं और इनकी खरीद-बिक्री स्टॉक मार्केट में एक शेयर की तरह ही की जा सकती है। इसमें निवेशकों को कम से कम एक यूनिट सोना खरीदना होता है, जो 1 ग्राम सोने के मूल्य के बराबर होता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश का एक और फायदा होता है कि इसमें आप हर महीने एसआईपी की तरह एक फिक्स रकम जमा कर सकते हैं, और जब आपके सोने की मात्रा ठीक-ठाक हो जाती है, तब आप उसे फिजिकल गोल्ड में बदलने का विकल्प भी चुन सकते हैं। गोल्ड म्यूचुअल फंड में गोल्ड मार्केट से जुड़े कई विकल्पों में निवेश किया जा सकता है और इससे अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है। कुछ म्यूचुअल फंड तो गोल्ड माइनिंग कंपनियों तक में हिस्सेदारी रखते हैं। यह काफी हद तक गोल्ड ईटीएफ से मिलते हैं। इनमें आप न्यूनतम 1000 रुपए के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं।
गोल्ड में निवेश का एक ऑप्शन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी देता है। आरबीआई हर साल कई सीरीज में गोल्ड बांड जारी करता है। हर बार गोल्ड बांड के लिए प्रति ग्राम का दाम तय किया जाता है, साथ ही डिजिटल पेमेंट करने पर गोल्ड बांड की प्रति ग्राम कीमत पर 50 रुपए की छूट भी मिलती है। आपको गोल्ड बांड में न्यूनतम 1 ग्राम की वैल्यू का निवेश करना होता है। गोल्ड बांड में निवेश करना फायदे का सौदा है, क्योंकि एक तो इसकी सॉवरेन गारंटी है, जबकि दूसरा डीमैट रूप में इसकी ट्रेडिंग भी की जा सकती है। साथ ही इस पर रिटर्न भी जबरदस्त मिलता है। गोल्ड बांड का लॉक-इन पीरियड 5 साल जबकि मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। दोनों ही स्थिति आपको उस वक्त के गोल्ड रेट के हिसाब से आपके बांड की वैल्यू और 2.5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज भी मिलता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।