राज एक्सप्रेस। पिछले दो दिन की मंदी के बाद 18 मई को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 18287.50 पर प्रीवियस क्लोज के ऊपर खुला है। 9.36 बजे निप्टी-50 93.40 अंकों की बढ़त के साथ 18275.17 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स आज सुबह बढ़त के साथ 61,937.85 अंक पर खुला। 9.36 बजे सेंसेक्स 263.48 अंक की बढ़त के साथ 61824.12 अंक पर रहे निशान में ट्रेड कर रहा है। सुबह-सुबह के कारोबार में बैंक निफ्टी के शेयरों में भी तेजी की धारणा दिखाई दे रही है। बैंक निफ्टी आज सुबह 44006.90 अंक पर बढ़त के साथ खुला। इस समय बैंक निफ्टी 341.85 अंकों की बढ़त के साथ 44040.55 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 57.00 अंक बढ़त पर है। वहीं, निक्केई करीब 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 30,533.64 के आसपास है। जबकि, स्ट्रेट टाइम्स में 0.41 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.94 फीसदी चढ़कर 16,074.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19,778.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 3,298.09 के स्तर पर दिख रहा है।
कर्ज की सीमा पर बातचीत बनने की उम्मीद बढ़ने के साथ कल अमेरिकी शेयर बाजार में जोश देखने क मिला। बुधवार को डाओ जोंस 408 अंक चढ़कर 33,420 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.19% की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक 1.28% की बढ़त के साथ बंद हुआ। कल क्षेत्रीय बैंकों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी हाउस स्पीकर केविन मैकार्थी ने कहा है उन्हें नहीं लगता की अमेरिका कर्ज को लेकर डिफॉल्टर बनेगा।
कमजोर नतीजों के बाद भी जिंदल स्टेनलेस का शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगता नजर आया। दरअसल, चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 12.8% घटकर 765.8 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। इस दौरान कंपनी की आय 0.4% बढ़कर 9,765 करोड़ रुपए रही है। वहीं एबिटा 19% घटकर यह 1,144 करोड़ रुपये पर आ गई है, जबकि एबिटा मार्जिन 11.7% पर आ गई है। फिलहाल जिंदल स्टेनलेस का शेयर एनएसई पर 20.90 रुपये यानी 7.45 फीसदी की बढ़त के साथ 301.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से घरेलू शेयर बाजार में लगातार खरीदारी जारी है। बुधवार को एफआईआई ने कैश मार्केट में कुल 149 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एफआईआई ने इस महीने अब तक 16,520 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 203 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।