राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार आज बुधवार 12 अप्रैल को लगातार आठवें दिन तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में जहां 235 अंकों की उछाल लगाई। वहीं निफ्टी करीब 100 अंक उछलकर 17,800 के पार निकल गया। शेयर बाजार विश्लेषकों के अनुसार ग्लोबल बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी किए जाने की वजह से बाजार को सपोर्ट मिला है। आज के कारोबार में सबसे अधिक तेजी फार्मा, आईटी, टेक और ऑटो सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.57 फीसदी और 0.41 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। निवेशकों की संपत्ति में 1.18 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कारोबार के अंत में, 0.39% या 235.05 अंक की बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स 60,392.77 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई का निफ्टी 99.45 अंक या 0.56% की तेजी के साथ 17,821.75 पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 अप्रैल को बढ़कर 265.69 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 11 अप्रैल को 264.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस के शेयरों में सबसे अधिक 4.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने में आई। आज के कारोबार में ये शेयर करीब 1.46 फीसदी से लेकर 2.62 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 13 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए है। इसमें भी पावर ग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 1.78 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक फिसलन रही और यह करीब 0.74 फीसदी से लेकर 1.43 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,615 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,085 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,414 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 116 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। अडाणी समूह की शेयर बाजार में लिस्टेड दस में से सात कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए जबकि तीन कंपनियो के शेयर हरे निशान में बंद हुए। अडाणी समूह की अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन, एनडीटीवी, अडाणी पावर, अडाणी टोटल, अडाणी विल्मर, के शेयर आज के कारोबार में लाल निशान में बंद हुए, जबकि अडाणी पोर्ट, अडाणी इंटरप्राइजेज और अंबुजा सीमेंट हरे निशान में बंद हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।