राज एक्सप्रेस। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने में आई। 694.96 अंक यानी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 61,054.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 186.80 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18,069.00 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल इंडेकक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई। आटो और एफएमसीजी को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। इस गिरावट की वजह से निवेशकों को 1.43 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई मार्केअ कैप 273.77 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजार एक दिन उछलने के बाद आज लुढ़क गया। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 589 अंकों की गिरावट के साथ 61163 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18117 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 390 अंक टूटकर 61358 के स्तर पर था तो निफ्टी 101 लुढ़क कर 18154 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, नेस्ले और एक्सिस बैंक जैसे स्टॉक थे तो निफ्टी टॉप लूजर में एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, हिन्डाल्को और एशियन पेंट्स। बैंक निफ्टी में 1024.25 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने में आई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में टाइटन, मारुति, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो रहे, जबकि टॉप लूजर्स में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एमएंडएम शामिल हैं। अमेरिका के बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 286 अंकों की कमजोरी के साथ 33127 के स्तर पर तो नैस्डैक 58 अंक टूटकर 11966 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 29 अंकों की गिरावट रही और यह 4061 के स्तर पर बंद हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।