Mukesh Ambani Social Media
बाज़ार

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में जियो जैसा तहलका मचाना चाहते हैं अंबानी, शुरू की डिज्नी व नेटफ्लिक्स को निपटाने की तैयारी

देश और एशिया के सबसे रईस कारोबारी मुकेश अंबानी तेजी से उभर रहे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में रिलायंस जियो जैसा तहलका मचाने की तैयारी में हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। देश और एशिया के सबसे रईस कारोबारी मुकेश अंबानी तेजी से उभर रहे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में रिलायंस जियो जैसा तहलका मचाने की तैयारी में हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियोसिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्म और टीवी सीरीज को जोड़ने की योजना बना रही है। आईपीएल ब्रॉडकास्ट की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने यह योजना बनाई है। उल्लेखनीय है कि देश का स्ट्रीमिंग सर्विस मार्केट तेजी से विस्तार ले रहा है। रिलायंस इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। इस सेक्टर में उसकी टक्कर वॉल्ट डिज्नी कंपनी और नेटफ्लिक्स इंक के साथ होगी। इसके साथ ही जियोसिनेमा कंटेंट के लिए चार्ज करने की भी तैयारी में है। हालांकि, इसकी कीमतों का निर्धारण अब तक नहीं किया गया है।

आईपीएल खत्म होने के पहले नए टाइटल्स

जियोसिनेमा की मीडिया एंड कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने से पहले नए टाइटल्स जारी कर दिए जाएंगे। तब तक दर्शक मुफ्त में आईपीएल के मैचों का आनंद ले सकते हैं। मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी ग्लोबल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में अपना दबदबा कायम करना चाहती है। पिछले साल वियाकॉम 18 मीडिया ने डिज्नी और सोनी ग्रुप को पछाड़कर आईपीएल के डिजिटल राइट्स लिए थे। वियाकॉम 18 मीडिया रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल का संयुक्त उद्यम है।

कम से कम टैरिफ रखने की योजना

आईपीएल के शुरुआती वीकेंड पर जियोसिनेमा पर 1.47 अरब वीडियो व्यूज आए। बुधवार को एक मैच में 2.2 करोड़ व्यूअर्स थे। नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए फीस में कटौती की है। देशपांडे ने कहा कि जियोसिनेमा के विस्तार के लिए कीमत और कंटेंट बेहद जरूरी चीजें हैं। यही वजह है कि कंपनी टैरिफ को कम से कम रखना चाहती है। अभी स्ट्रीमिंग स्पेस पर वेस्टर्न कंटेंट का बोलबाला है। देशपांडे ने कहा कि जियो स्टूडियोज इसमें ज्यादा से ज्यादा भारतीय कंटेंट लाना चाहती है। इसमें हिंदी के अलावा मराठी, बांग्ला और गुजराती भाषाओं में और अधिक फिल्में और सीरीज शामिल किए जाने की योजना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT