Mukesh ambani Social Media
बाज़ार

मुकेश अंबानी ने 20 हजार करोड़ के आइसक्रीम मार्केट पर गड़ाई नजरें, इसी गर्मी में उतार सकते हैं अपना ब्रांड

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अब तेजी से बड़ा रूप ले रहे 20 हजार करोड़ रुपए के आइसक्रीम मार्केट में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अब तेजी से बड़ा रूप ले रहे 20 हजार करोड़ रुपए के आइसक्रीम मार्केट में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है। कारपोरेट जगत के सूत्रों के मुताबिक रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ आईसक्रीम मार्केट में एंट्री कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल गुजरात में यह ब्रांड लॉन्च किया था। कंपनी आइसक्रीम बनाने के काम को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।

रिलायंस की एंट्री से आइसक्रीम बाजार में बढ़ेगी सरगर्मी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस की एंट्री से ऑर्गेनाइज्ड आइसक्रीम मार्केट में कंप्टीशन बढ़ जाएगा। देश का आइसक्रीम मार्केट 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की है। इस बारे में रिलायंस को भेजे गए ईमेल का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है। खबर है कि कंपनी एफएमसीजी सेगमेंट्स में अपने प्रॉडक्ट्स उतारना चाहती है। इसको लेकर बड़े स्तर की तैयारी शुरू की गई है। इस सेक्टर के बड़े हिस्से पर संगठित क्षेत्र का कब्जा है। रिलायंस के आने से इस क्षेत्र में तेज प्रतियोगिता का दौर शुरू हो जाने की पूरी उम्मीद है। रिलायंस के बाजार में उतरने से बाजार में पहले से मौजूद दिग्गजों ने भी अपनी रणनीतियां बनानी शुरू कर दी हैं।

आइसक्रीम मार्केट के बड़े हिस्से पर संगठित क्षेत्र का कब्जा

सूत्रों के मुताबिक उसकी गुजरात की आइसक्रीम कंपनी के साथ बातचीत फाइनल स्टेज में है। कंपनी इसी साल गर्मियों में अपनी आइसक्रीम लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने डेडिकेटेड ग्रॉसरी रिटेल आउटलेट्स के जरिए आइसक्रीम की बिक्री कर सकती है। कंपनी इंडिपेंडेंस ब्रांड के तहत एडिबल ऑयल, दाल, अनाज और पैकेज्ड फूड बेचती है। एक एक्सपर्ट ने कहा कि रिलायंस के आने से आइसक्रीम बाजार में भारी बदलाव आ सकती है और कंप्टीशन बढ़ जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के प्रॉडक्ट्स की रेंज क्या होगी और वह किन मार्केट्स पर फोकस करती है।

हाल ही में रिलायंस से जुड़े डेयरी क्षेत्र के दिग्गज सोढ़ी

उल्लेखनीय है कि भारत का आइसक्रीम मार्केट 20,000 करोड़ रुपये का है। इसमें ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की हिस्सेदारी 50 फीसदी है। देश के लोगों की डिस्पोजेबल इनकम बढ़ रही है। इसके साथ ही देश में आइसक्रीम मार्केट के अगले पांच साल में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों में भी मांग बढ़ रही है। ऐसे में कई और कंपनियां भी इस मार्केट में उतर सकती हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हैवमोर आईसक्रीम, वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अमूल अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही हैं। रिलायंस ने हाल में डेयरी सेक्टर के दिग्गज आरएस सोढ़ी को अपने साथ जोड़ा है। सोढ़ी कई साल तक अमूल में काम कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT