राज एक्सप्रेस। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी कार Maruti Suzuki Fronx को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। बलेनो हैचबैक पर आधारित यह कार एक कूपे एसयूवी है। मारुति सूजुकी ने जनवरी में ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी ती। यह बेहतरीन कार देश के सभी नेक्सा शोरूम से खरीदी जा सकती है। इसे 11 हजार रुपये देकर बुक किया जा सकता है। Maruti Suzuki Fronx डिजाइन, इंटीरियर और अन्य फीचर्स के हिसाब से अपने वर्ग की बेहतरीन कार है। बाजार से इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
मारुति सूचुकी कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा जैसे पांच वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके कई वैरिएंट हैं, लेकिन कार के टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 13.13 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। Maruti Suzuki Fronx आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंडर ग्रे, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, अर्थन ब्राउन ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ, ऑपुलेंट रेड ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ और स्प्लेंडिड सिल्वर ब्लूश ब्लैक रूफ के कलर आप्शन में उपलब्ध है।
इन वेरिएंट्स की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं-सिग्मा 5एमटी 746500 रुपए, डेल्टा 5 एमटी की कीमत 832500 रुपए है। डेल्टा एजीएस की कीमत 887500 रुपए है। डेल्टा प्लस 5एमटी की एक्स शो रूम कीमत 872500 रुपए तय की गई है। जबकि डेल्टा प्लस एजीएस की एक्स शो रूम कीमत 927500 रुपए निर्धारित की गई है। डेल्टा प्लस 5एमटी की कीमत 972500 रुपए निर्धारित की गई है। जेटा 5एमटी की कीमत 1055500 रुपए है, जबकि जेटा 6एटी की एक्स शोरूम कीमत 1205500 रुपए निर्धारित की गई है। अल्फा डुएल टोन एटी की एक्स शो रूम कीमत 1313500 रुपए जबकि अल्फा डुएल टोन एमटी की कीमत 1163500 रुपए निर्धारित की गई है।
Maruti Suzuki Fronx दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, एनए पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 89बीएचपी की शक्ति और 113एनएण का टार्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर ये 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। ये इंजन 99बीएचपी की शक्ति और 147एनएम का टार्क विकसित करने के लिए ट्यून किया गया है। इंजन के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।
अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स, कंट्रास्ट-कलर्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं। इसमें एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, और एंड्रायड आटो कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, यूपी कट ग्लास, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।