Share Market Solcial Media
बाज़ार

टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.09 लाख करोड़ घटा, रिलायंस व आईटी जायंट टीसीएस को सबसे अधिक हानि

भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कामकाज के बीच देश की 10 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 2-09 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। भारतीय शेयर बाजार में कमजोर कामकाज के बीच देश की 10 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बीते सप्ताह बांबे स्टाक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के इस दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 67,722.33 करोड़ रुपये घटकर 15,04,001.93 करोड़ रह गया है। आईटी जायंट टीसीएस का मार्केट कैप 55,654.17 करोड़ रुपये घटकर 11,63,194.14 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,250.8 करोड़ रुपये घटकर 5,97,905.17 करोड़ रुपये रह गया है।

एयरटेल का मार्केट कैप 9,053.44 करोड़ रुपए घटा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 16,108.93 करोड़ रुपये घटकर 4,72,290.46 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि आईटीसी का मूल्यांकन 15,226.12 करोड़ रुपये घटकर 4,66,696.21 करोड़ रुपये रह गया है। दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एयरटेल का मार्केट कैप 9,053.44 करोड़ रुपए घटकर 4,22,177.07 करोड़ रुपए, जबकि एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,982.11 करोड़ रुपये घटकर 8,77,318.09 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैप भी 8,063.79 करोड़ रुपये घटकर 4,69,460.45 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई में 3,465.65 करोड़ की गिरावट

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.91 करोड़ रुपये घटकर 5,83,983.07 करोड़ रुपए, जबकि हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल) का मूल्यांकन 3,465.65 करोड़ रुपये घटकर 5,75,273.92 करोड़ रुपये पर आ गया। मार्केट कैंप में गिरावट के बाद भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का नंबर एक स्थान बरकरार रहा है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT