राज एक्सप्रेस। कोडक ने स्पेशल एडीशन एसई सिरीज के नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कोडक ने एक मई 2023 को देश में नई सीरीज के तहत 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के टीवी पेश किए हैं। इसके अलावा गूगल के साथ पार्टनरशिप में कोडक ने 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के क्यूएलईडी गूगल टीवी भी ऐमजॉन पर विशेष तौर पर उपलब्ध कराए गए हैं। कोडक प्रबंधन का कहना है कि सभी नए स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी एमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने बताया कि इन टीवी सेट्स को एमेजान ग्रेट समर सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने सेल में मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा भी कर दिया है।
कोडक एसई सीरीज को 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच की स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया जाएगा। 24 व 32 इंच स्क्रीन एचडी तैयार है, जबकि 40 इंच स्क्रीन फुलएचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। ये टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं। इन सभी टीवी सेट्स में 4 जीबी रैम व 512एमबी रैम दी गई है। कोडक के इन स्मार्ट टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, सोनी लिव, जी-5 जैसे कई ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में माराकास्ट, वाई-फाई, एचडीएमआई और यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 24 इंच टीवी 20वॉट साउंड आउटपुट और 33 व 40 इंच टीवी 30वॉट साउंड आउटपुट देते हैं।
कीमत की बात करें तो कोडक एसई सीरीज के 24, 32 और 40 इंच वेरियंट को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। 4 मई से शुरू होने वाली ऐमजॉन ग्रेट समर सेल में ये टीवी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स सेल शुरू होने से 12 घंटे पहले आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड के साथ 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का मानना है कि इन टीवी सेट्स का भारतीय बाजार में अच्छा रिस्पांस मिलेगा। क्योंकि, इनकी कीमत तुलनात्मक रूप से कम है। गुणवत्ता के लिहाज से भी से टीवी सेट्स बाजार में मौजूद अन्य उत्पादों से कमजोर नहीं हैं। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि ह्में पूरी उम्मीद है कि भारतीय उपभोक्ता इन उत्पादों को पसंद करेंगे। यदि आप कोडक 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 30वाट साउन्ड मिलती है। जबकि 24 इंच स्मार्ट टीवी में 20वाट साउन्ड स्पीकर मिलते हैं। ऐसे ही साउंड स्पीकर 40 इंच स्मार्ट टीवी में दिए जा रहे हैं।
कोडक ब्रैंड के लाइसेंस वाली सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के (एसपीपीएल) के निदेशक और मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अवनीत सिंह मारवाह के मुताबिक आईपीएल का सीजन चल रहा है। इसलिए हमने टेलिविजन की मांग में बढ़ोत्तरी देखी है। इसी को ध्यान में रखते हरुए कोडक ने अपने स्पेशल एडिशन स्मार्ट टेलिविज़न सीरीज को लॉन्च करने का फैसला किया है, जहां ग्राहक नॉन-स्मार्ट टेलिवज़न के दाम पर पॉप्युलर ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। ये टीवी सेट्स आपको आसानी से उपलब्ध हो सकें, इस लिए कोडक टीवी ने ऐमजॉन के साथ साझेदारी की है। उन्होंने कहा कि आपको आने वाले महीनों में एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े और नए लॉन्च देखने को मिलेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।