राज एक्सप्रेस। अमेजॉन ग्रेट समर सेल 2023 की शुरुआत 4 मई से होने वाली है। इस ग्रेट समर सेल में सैमसंग, शाओमी, वनप्लस, वीवो समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन छूट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। अमेजॉन ग्रेट समर सेल शुरू होने से पहले कंपनी ने कुछ खास ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। सेल में सैमसंग गैलक्सी एस-22 और शिओमी 12 प्रो स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिलने वाले हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस22 को भारत में फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 72,999 रुपये थी, जबकि ऐमजॉन की इस सेल में यही डिवाइस 52,999 रुपये में उपलब्ध होगी।
शाओमी 12 प्रो की बात करें तो इस हैंडसेट को भी देश में करीब 1 साल पहले लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 62,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 66,999 रुपये रखी गई थी। अब ई-कॉमर्स साइट पर इन दोनों फोन पर मिलने वाली डील का खुलासा हो गया है। ऐमजॉन पर 4 मई से शुरू होने वाली समर सेल में गैलेक्सी एस22 डिवाइस को 51,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को फिलहाल 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है। जिसका मतलब है कि सेल में इसे 6,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की भारत में यह अब तक की सबसे कम कीमत होगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलक्सी एस22 में 6.1 इंच फुलएचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। कंपनी के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस हैंडसेट को भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अच्छी लोकप्रियता मिलेगा, हमें यह पूरी उम्मीद है। प्रतिनिधि ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन तेजी से विकसित हो रहा है।
गैलेक्सी एस22 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। गैलेक्सी एस22 को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25वाट्स वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी 15 चार्जिंग सपोर्ट करती है। ऐमजॉन पर सेल के दौरान शाओमी 12 प्रो डिवाइस को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन को ब्लू, ब्लैक कलर में लिया जा सकता है।
शाओमी 12 प्रो में 6.73 इंच ई5 एएमओएलईडी एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है, जो डब्ल्यूएचडी प्लस रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। शाओमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भीम मौजूद है।फोन को पावर देने के लिए 4600एमएएच बैटरी दी गई है जो 120वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट 50वाट वायरलेस टर्बोचार्जिंग और 10वाट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड एमआईयूआई 13 के साथ आता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।