Stock market closed in decline Raj Express
व्यापार

प्राफिट बुकिंग की वजह से बाजार ने लगाया गोता, निवेशकों ने आज की ट्रेडिंग में गंवाए 5200 करोड़

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • वैश्विक और एशियाई शेयर बाजारों में आज देखने को मिली कमजोरी

  • आज घरेलू शेयर बाजार में प्राफिट बुकिंग का बोलबाला दिखाई दिया

  • हैवीवेट शेयरों की कमजोरी से टूटे सेंसेक्स और निफ्टी-50 बेंचमार्क

राज एक्सप्रेस। वैश्विक और एशियाई शेयर बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में प्राफिट बुकिंग का बोलबाला दिखाई दिया। आज के दिन हैवीवेट शेयरों की कमजोरी की वजह से बीएसई बेचमार्क सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी 50 पर काफी दबाव देखने को मिला। आज दिन में कारोबार सेंसेक्स एक बार 72400 के करीब पहुंच गया था जबकि निफ्टी ने 21950 का लेवल पार कर लिया था, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव के बीच दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अपने को संभाल नहीं पाए।

ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में मजबूती

सेंसेक्स आज सोमवार को 354.21 प्वाइंट यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 71731.42 और निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 21771.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टर के हिसाब से देखने की कोशिश करें तो आज निफ्टी के ऑटो, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों के इंडेक्स एक फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। जबकि बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली।

बीएसई के मार्केट कैप में दिखाई दी बड़ी गिरावट

2 फरवरी 2024 को बीएसई पर सूचीबद्ध सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 382.77 लाख करोड़ रुपये था। आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप गिरावट के साथ 382.82 लाख करोड़ रुपये रह गया। आज के दिन निवेशकों की पूंजी में करीब 52 हजार करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। मिडकैप शेयरों ने आज मार्केट को संभालने की कोशिश की। इसकी वजह से ही आज के दिन निवेशकों का घाटा सीमित रहा।

हरे निशान में बंद हुए सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स पर 30 शेयर सूचीबद्ध हैं। आज के दिन जिसमें से सिर्फ 8 ही हरे निशान में बंद होने में सफल हुए। बाकी सभी लाल निशान में बंद हुए। आज के दिन अधिक तेजी आज टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एमएंडएम में देखने को मिली। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में आज गिरावट देखने को मिली। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं।

आज के दिन 541 शेयरों ने बनाया नया हाई

बीएसई की बेवसाइट पर मौजूद विवरण के अनुसार बीएसई के 4097 शेयरों की आज के दिन ट्रेडिंग देखने को मिली। इनमें से 1817 शेयरों में आज तेजी देखने को मिली, 2136 शेयरों में आज गिरावट रही जबकि 144 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 541 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया जबकि 31 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 12 शेयर अपर सर्किट में चले गए तो 2 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया।

एनएसई के 1532 शेयरों में आज दिखी गिरावट

सप्ताह के पहले दिन आज नेशनल स्टाक एक्सचेंज पर 2750 शेयरों ट्रेडिंग देखने को मिली। इसमें से 1088 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 1532 शेयरों में आज गिरावट रही। 130 शेयरों मे्ं आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आज के दिन 188 शेयरों में अपर सर्किट लग गया, जबकि 102 शेयरों में लोवर सर्किट लगा। आज ट्रेडिंग के दौरान 311 शेयरों ने 52 वीक हाई के स्तर को तोड़ दिया, जबकि 23 शेयरों ने 52 वीक लो छू लिया। आज के दिन गिरावट के साथ एनएसई का मार्केट कैप 379.06 लाख करोड़ या 4.57 ट्रिलियन डालर रह गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT