Share Market Raj Express
व्यापार

क्रूड की कीमत, फेड रेट पर फैसले जैसे कुछ फैक्टर्स से तय होगी इस हफ्ते बाजार की चाल

शेयर बाजार में पिछले तीन सप्ताह से अच्छी तेजी है। इस दौरान शेयर बाजार ने नई उंचाइयों को छुआ है। बाजार की इस तेजी के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण रहे हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार में पिछले तीन सप्ताह से अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान शेयर बाजार ने नई उंचाइयों को छुआ है। शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण रहे हैं। 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स 1,240 अंक या 1.9 प्रतिशत चढ़कर 67,839 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 372 अंक या 1.9 फीसदी बढ़त के साथ 20,192 पर जा पहुंचा। इस दौरान ऑटो, बैंकिंग व फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और फार्मा शेयरों में अच्छी लिवाली देखने में आई। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में भी शेयर बाजार का सेंटि​मेंट पॉजिटिव बना रहेगा। इस दौरान कुछ कंसोलिडेशन से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

आगामी सप्ताह में वैश्विक निवेशकों की नजर मुख्य रूप से दो दिवसीय एफओएम बैठक के 20 सितंबर को घोषित होने वाले नतीजों पर रहेगी। इस बैठक के बाद अमेरिकी आर्थिक अनुमान घोषित किए जाएंगे। ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि फेडरल रिजर्व सितंबर की बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को रोकने का फैसला कर सकता है और फेड फंड रेट को 5.25-5.5% के दायरे में रख सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर ब्याज दर बढ़ी तो कंपनियां नौकरियों में कटौती शुरू कर सकती हैं। ​अमेरिका में बेरोजगारी दर अगस्त में बढ़कर 3.8 प्रतिशत हो गई है, जो जुलाई में 3.5 प्रतिशत थी।

गौर तलब है कि 21 सितंबर को बैंक ऑफ इंग्लैंड और 22 सितंबर को बैंक ऑफ जापान ब्याज दर पर फैसला लेने वाले हैं। ऐसे में निवेशकों की नजर इनके फैसलों पर भी रहेगी। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ी मुद्रास्फीति के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से दरें बढ़ाए जाने की संभावना है। ओपेक प्लस देशों की ओर से तेल आपूर्ति में और सख्ती करने से तेल की कीमतें 10 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। अब विशेषज्ञ आने वाली तिमाही में 100 डॉलर प्रति बैरल की दर पर दांव लगा रहे हैं। भारत बड़े पैमाने पर कच्चा तेल आयात करता है, इसलिए निवेशकों की नजर तेल की कीमतों पर रहेगी। ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ी है। पिछले शुक्रवार को 93.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई। यह नवंबर 2022 के बाद इसका उच्चतम स्तर है।

विदेशी संस्थागत निवेशक बीते सप्ताह भी शुद्ध विक्रेता बने रहे। उन्होंने बाजार से 747 करोड़ रुपये निकाल लिए। हालांकि यह आउटफ्लो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम रहा। सितंबर के लिए कुल मिलाकर, उन्होंने कैश सेगमेंट में 9,580 करोड़ रुपये के शेयर बेचे लेकिन इससे बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ा। घरेलू फैक्टर्स की बात करें तो 8 सितंबर को समाप्त 15 दिन की अवधि के लिए जमा और बैंक लोन ग्रोथ के आंकड़े और 15 सितंबर को समाप्त सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 22 सितंबर को जारी किए जाएंगे। प्राइमरी मार्केट आने वाले सप्ताह में भी व्यस्त रहेगा क्योंकि अगले हफ्ते 10 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इसके साथ ही 5 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। साई सिल्क्स कलामंदिर और सिग्नेचरग्लोबल इंडिया के में क्रमशः 210-222 रुपये प्रति शेयर और 366-385 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 20 सितंबर को खुलेंगे और 22 सितंबर को बंद हो जाएंगे।

वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ 22 सितंबर से 26 सितंबर तक ओपन रहेगा और इसके लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर है। पहले से खुल चुके साम्ही होटल्स, जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज में 18 सितंबर को बंद होंगे। यात्रा आनलाइन आईपीओ की क्लोजिंग 20 सितंबर को होगी। एसएमई सेगमेंट में, हाई-ग्रीन कार्बन, मंगलम अलॉयज और मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स के पब्लिक इश्यू 21 सितंबर को खुलेंगे और 25 सितंबर को बंद होंगे। वहीं ऑर्गेनिक रिसाइक्लिंग सिस्टम्स के आईपीओ के लिए बोली 21 से 26 सितंबर तक लगाई जा सकेगी। मधुसूदन मसाला, टेकनोग्रीन सॉल्युशंस और मास्टर कंपोनेंट्स के आईपीओ0 18 सितंबर को लॉन्च होंगे और 21 सितंबर को बंद होंगे। होलमार्क ऑप्टो-मेक्ट्रोनिक्स, सेलेकोर गैजेट्स और कोडी टेक्नोलैब के आईपीओ 20 सितंबर को बंद होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT