बीएसई सेंसेक्स 670 अंक टूट कर 71,355.22 पर बंद हुआ
निफ्टी 197.80 अंक गिरावट के साथ 21,513.00 पर बंद हुआ
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.87% स्मॉलकैप में 0.36 % गिरावट
राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार सोमवार 8 जनवरी को बड़ी गिरावट में बंद हुए हैं। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 670 अंक टूट कर 71,355.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 197.80 की गिरावट के साथ 21,513.00 पर बंद हुआ। आज के दिन अधिकांश सेक्टोरल इ्ंडेक्स भी गिरावट में बंद हुए हैं। शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों के 2.76 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यह गिरावट ऐसे समय में हुई है, जब भारत और अमेरिका की सरकारें महंगाई के आंकड़े जारी करने वाली है।
इसके साथ ही बाजार में आई हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली भी गिरावट का कारण रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी आज के दिन 0.87 फीसदी टूट गया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी गिरकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93% गिरकर 71,355.22 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी टूटकर 21,513 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 8 जनवरी को घटकर 366.56 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जो शुक्रवार 5 जनवरी को 369.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये घट गया है। आज लोगों के निवेश में करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर ही आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एचसीएल टेक के शेयरों में सबसे अधिक 1.02% की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। ये शेयर 0.38% से लेकर 0.46 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी एसबीआई का शेयर 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। जबकि, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर 1.76 फीसदी से लेकर 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही है। बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज पर कुल 4,074 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें 1,929 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जबकि 2,043 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 102 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए है। इसके अलावा 493 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई बनाया। जबकि, 12 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छू लिया।
एनएसई पर भी ज्यादा संख्या में शेयर गिरावट में बंद हुए। एनएसई पर 2690 शेयरों में आज ट्रेडिंग देखने को मिली। इसमें से 1574 शेयर आज गिरावट में बंद हुए। जबकि 1018 शेयर तेजी में बंद हुए। जबकि 98 शेयरों में आज कोई हलचल देखने को नहीं मिली। 172 शेयरों में आज अपर सर्किट लगा, जबकि 58 शेयरों में लोअर सर्किट में बंद हुए।
217 शेयरों में आज 52 वीक हाई बनाया, जबकि 8 स्टाक्स ने नया 52 वीक लो बनाया। आज अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, एनटीपीसी, सनफार्मा, हीरोमोटर्स आज एनएसई पर टाप गेनर रहे, जबकि यूपीएल, एसबीआईएललाइफ, एसबीआईएन, एमएंडएम, टेक महिंद्रा टॉप लूजर रहे। आज के दिन एनएसई का मार्केट कैप गिरकर 363.18 लाख करोड़ या 4.37 ट्रिलियन डॉलर हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।