सेंसेक्स की टॉप 10 में 6 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट  Raj Express
व्यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 68,417 करोड़ की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 6 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह गिरावट देखने को मिली है। जबकि, 4 में बढ़ोतरी देखने को मिली।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • बीते सप्ताह सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ

  • टीसीएस, HDFC बैंक, ICICI बैंक और एसबीआई के मार्केट कैप में दिखी बढ़ोतरी

  • रिलायंस, एयरटेल, एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी और एचयूएल में गिरावट

राज एक्सप्रेस। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में 6 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 68,417.14 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान सबसे अधिक नुकसान भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से पिछले सप्ताह के दौरान एक दिन कम कारोबार हुआ। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), इन्फोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है। जबकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मार्केट कैप में बढ़ोतरी देखने को मिली।

रिलायंस समेत इन कंपनियों को हुआ नुकसान

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक चढ़कर बंद हुआ। इस सप्ताह भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27,635.65 करोड़ रुपये गिरकर 7,23,770.70 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 23,341.56 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली। रिलायंस का मार्केट कैप घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह एलआईसी के मार्केट कैप 5,724.13 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,19,217.27 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। बीते सप्ताह इंफोसिस का मार्केट कैप 5,686.69 करोड़ रुपये गिरकर 5,87,949.62 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। आईटीसी के मूल्यांकन में 4,619.35 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स की इन चार कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

आईटीसी का मार्केट कैप घट कर 5,44,645.97 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में 1,409.76 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद एचयूएल का मार्केट कैप 5,20,551.94 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 26,907.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 7,42,126.11 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान अपने मार्केट कैप में 24,651.55 करोड़ रुपये कि बढ़ोतरी की। इसके बाद आईसीआईसीआई का मार्केट कैप बढ़कर 8,02,401.77 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

पहले स्थान पर काबिज है रिलायंस इंडस्ट्रीज

इसी तरह, टीसीएस के मार्केट कैप में 9,587.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके साथ ही टीसीएस का मार्केट कैप बढ़कर 13,89,110.43 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 6,761.25 करोड़ रुपये बढ़कर 11,53,704.84 करोड़ रुपये हो गई है। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, एलआईसी, इन्फोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का स्थान रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT