दस में से चार ने अपने मार्केट कैप में 1,71,309.28 करोड़ रुपये जोड़े
बीते सप्ताह 6 कंपनियों का मार्केट कैप 78,127.48 करोड़ रुपये घट गया
LIC ने 49,208.48 करोड़ जोड़े, एचडीएफसी में 76,880.74 करोड़ बढ़े
राज एक्सप्रेस। पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से चार ने अपने मार्केट कैप में 1,71,309.28 करोड़ रुपये जोड़ने में सफल रही हैं। निजी क्षेत्र का बड़ा बैंक एचडीएफसी और भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी पिछले सप्ताह सबसे अधिक लाभ हासिल करने वाली दो प्रमुख कंपनियां रहीं। इसके विपरीत, इस अवधि में, शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 78,127.48 करोड़ रुपये घट गया है। इनमें सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 596.87 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली।
बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक 4 अप्रैल को 74,501.73 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। शीर्ष 10 कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी समेत चार कंपनियां लाभ में रहीं। जबकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को नुकसान उठाना पड़ा। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 76,880.74 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,065.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
बीते सप्ताह एलआईसी ने अपने खाते में 49,208.48 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 6,27,692.77 करोड़ रुपये हो गया। देश की आईटी दिग्गज टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 34,733.64 करोड़ रुपये बढ़कर 14,39,836.02 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 10,486.42 करोड़ रुपये बढ़कर 6,82,152.71 करोड़ रुपये हो गया है।
देश की नंबर एक कंपनी रिलायंस को बीते सप्ताह नुकसान उठाना पड़ा है। रिलायंस का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 38,462.95 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 19,75,547.68 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और आईटीसी को भी बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा। बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी साबित हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और एलआईसी का स्थान है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।