Made in India Social Media App Elyments Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

स्वदेशी ऐप Elyments ने 24 घंटे में लाखों लोगों की लोकप्रियता बटोरी

हाल ही में भारत में बने ‘मेड इन इंडिया’ ऐप 'Elyments App' (एलिमेंट्स) ने बहुत कम समय में भी अपने काफी यूजर्स बटोर लिए हैं। इस ऐप को रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु द्वारा लांच किया गया था।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। जैसा कि सभी जानते हैं भारत में बने स्वदेशी ऐप्स बहुत ही कम हैं। लेकिन वहीं हाल ही में भारत में बने ‘मेड इन इंडिया’ ऐप 'Elyments App' (एलिमेंट्स) ने बहुत कम समय में भी अपने काफी यूजर्स बटोर लिए हैं जी हाँ, इस ऐप को रविवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा लांच करने के बाद 24 घंटे में ही लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया।

Elyments App की खासियत :

Elyments App एक प्रकार की सोशल मीडिया ऐप है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह एक पूर्ण रूप से स्वदेश यानि भारतीय ऐप है। इसे हम बहुचर्चित मैसेंजिंग ऐप्स Facebook और WhatsApp का मिश्रण कह सकते हैं। इसके अलावा इनमें कई अन्य सोशल मीडिया ऐप्स जैसे फीचर्स भी शामिल है। इस ऐप के लुक की बात करें तो इसका होम पेज बिलकुल फेसबुक जैसा दिखता है। इसके अलावा इसमें अपने दोस्तों की लिस्ट WhatsApp या फेसबुक मेसेंजर जैसे दिखाई देती है।

आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा निर्मित :

जानकारी के लिए बता दें यह ऐप भारत की आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) फाउंडेशन की बेंगलुरु स्थित सुमेरू सॉफ्टवेयर सोल्युशंस द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप को तैयार करने में लगभग एक हजार IT कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया है। हालांकि, इस ऐप पर अभी भी काम किया जा रहा है। इस ऐप की लांचिंग के बाद से यह ऐप एप्पल एप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग की लिस्ट में नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था। अपने इन खास फीचर्स के चलते ही यह ऐप अन्य कई एप्स को सीधी टक्कर देगा।

आठ भारतीय भाषाओं में मौजूद :

यह ऐप एक सुपर एप के रूप में उभर कर आई है। इसका मुख्य कारण यह है कि भारत में अभी तक इस प्रकार की एक भी ऐप नहीं बनी है। इसके अलावा यह ऐप कुल आठ भारतीय भाषाओं में भी मौजूद हैं। इसके द्वारा आप अन्य विदेशी ऐप्स की तरह ही अपने दोस्तों से मेसेज और कालिंग के जरिए बात कर सकते हो। एलिमेंट्स टीम द्वारा लांचिंग पर बताया गया था कि जल्द ही इसमें अन्य सुविधाएं भी ऐड की जाएंगी। जिनमें ऑनलाइन पेमेंट और सार्वजनिक प्रोफाइल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस ऐप को मुख्यत: तीन भागों में बताया गया है।

  1. हब

  2. सोशल

  3. चैट

हब :

इस ऐप के हब वाले पार्ट में आपको समाचार सामग्री मिलेगी। साथ ही आप स्वास्थ्य, जीवनशैली, फैशन या खेल जैसे विषयों के आधार पर सामग्री का निर्धारण कर सकते हैं।

सोशल और चैट :

इस ऐप केसोशल वाले पार्ट में आप आपके दोस्तों द्वारा शेयर किये गए पोस्ट, ऑनलाइन फ्रेंडस देख सकेंगे। इसके अलावा चैट वाले पार्ट से आप दोस्तों के साथ चैट और ऑडियो कॉल कर सकेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT