राज एक्सप्रेस। यदि आपके घर LPG गैस सिलेंडर आने वाला हो तो, जान लें पहले यह खबर। दरअसल, प्रशासन द्वारा अब तक चली आ रही LPG के गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी प्रक्रिया में कुछ हल्का फुल्का बदलाव किया जा रहा है। हालांकि, यह बदलाव अगले महीने यानी नवंबर से किया जाएगा।
क्या हुआ बदलाव :
दरअसल, अब से किसी भी प्रकार के LPG के गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी प्रक्रिया में बिना OTP (वन टाइम पासवर्ड) के पूरी नहीं हो सकेगी यानि कि, अब किसी भी ग्राहक को बिना OTP बताए LPG सिलेंडर नहीं दिया जाएगा। क्योंकि, प्रशासन द्वारा LPG के गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी प्रक्रिया में किए बदलाव के तहत तेल कंपनियों ने सभी ग्राहकों की सही पहचान करने के लिए एक नवंबर से नया डिलीवरी सिस्टम लागू किया है। जो कि, 1 नवंबर से हर जगह लागू हो जाएगा। बताते चलें, इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड (DAC) नाम दिया गया है।
क्यों किया बदलाव :
बताते चलें, देश में पीछे कुछ समय से LPG सिलेंडर की चोरी और ब्लैक में बेचने के कई मामले सामने आए हैं। इन्हीं मामलों पर लगाम लगाने के लिए तेल कपनियों ने परकटिया में बदलाव करने का यह फैसला लिया है। बता दें, इस नई प्रक्रिया के लिए यदि किसी का पुराना नंबर रजिस्टर है और वो नंबर मौजूद नहीं है तो ग्राहक उसे अपडेट करा सकते हैं।
क्या होगी नई प्रक्रिया :
नई प्रक्रीया के तहत किसी भी ग्राहक के LPG बुक करने के बाद उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP कोड आएगा। इस रियल टाइम कोड के लिए एक ऐप डेवलप की गई है। जब डिलीवरी ब्वॉय LPG लेकर ग्राहक के घर पहुंचेगा, तो, ग्राहक को ये कोड उसे बताना होगा। यदि किसी भी प्रकार का कोई फर्जीवाड़ा होता हैं तो, ग्राहक यह कोड नहीं दे पाएगा और इन हालातों में डिलीवरी ब्वॉय सिलेंडर नहीं देगा। हालांकि, ये नया सिस्टम सिर्फ डोमेस्टिक सिलेंडर पर ही लागू किया जाएगा। जबकि, कमर्शियल सिलेंडर के लिए नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।