Siddharth Mohanti Social Media
व्यापार

13 मार्च को रिटायर होंगे LIC के चेयरमैन कुमार, 14 से 3 माह बीमा कंपनी की कमान संभालेंगे सिद्धार्थ मोहंती

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन बदलने वाले हैं। सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है।

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार बदलने वाले हैं। सरकार ने सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। मोहंती 14 मार्च से तीन माह के लिए एलआईसी के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालेंगे। मौजूदा चैयरमैन मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है। सिद्धार्थ मोहंती इस समय एलआईसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। वह फरवरी 2021 में एलआई के प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए थे। सिद्धार्थ मोहंती 30 जून को रिटायर होने वाले हैं।

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी बीमा कंपनी है LIC

एक स्टॉक मार्केट फाइलिंग में भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा सेबी रेगुलेशंस 2015 की धारा 30 के नियमों के तहत मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार की अवधि एलआईसी के चेयरमैन के रूप में समाप्त हो रही है। उनकी सेवा 13 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएगी। अब सिद्धार्थ मोहंती को एमडी के साथ ही तीन महीनों के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन का पदभार भी सौंपा जाता है। मोहंती 14 मार्च से एलआईसी के चेयरमैन होंगे। वर्तमान में बिष्णु चरण पटनायक, आईपे मिनी, सिद्धार्थ मोहंती और राज कुमार एलआईसी के MD हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जीवन बीमा निगम याने LIC देश की सबसे बड़ी जीवन बीमाकर्ता और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।

दो बार बढ़ाया गया कुमार का कार्यकाल

कंपनी के चेयरमैन मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार को मार्च 2019 में LIC का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वब कंपनी में दिल्ली के जोनल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। चेयरमैन बनने के बाद एम आर कुमार का कार्यकाल जुलाई 2021 को खत्म हो रहा था, जिसे कि सरकार द्वारा 6 महीने तक बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया गया था। इसके बाद मार्च 2022 में उनके कार्यकाल को एक साल तक और बढ़ाकर मार्च 2023 तक कर दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान ही एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। ऐसा भी माना जा रहा था कि उनके कार्यकाल को एक बार फिस से बढ़ाया जा सकता है।

अब तक LIC हाउसिंग के एमडी थे मोहंती

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ मोहंती इससे पहले LIC हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक MD और CEO के तौर पर काम कर रहे थे। उनको 1 फरवरी 2021 को टीसी सुशील की जगह LIC के MD के रूप में नियुक्त किया गया था। अभी तक मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार LIC के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे जबकि सिद्धार्थ मोहंती, बिष्णु चरण पटनायक, आईपे मिनी और राजकुमार एलआईसी के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT