Life Insurance Corporation (LIC)  Raj Express
व्यापार

एलआईसी बनी देश की सबसे मूल्यवान पीएसयू, 5.8 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंचा का मार्केट कैप

शेयर बाजार में आज होने वाली बड़ी गिरावट से सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियां अछूती रही हैं। एलआईसी भी ऐसी ही कंपनी है, जिसके शेयरों में आज तेजी देखने को मिली।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • गिरावट के बाद भी सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियों में दिखी बढ़त

  • अब तक एसबीआई थी सार्वजनिक क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी

  • एलआईसी ने आज ट्रेडिंग के दौरान बनाया नया आल टाइम हाई

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार में आज होने वाली बड़ी गिरावट से सार्वजनिक क्षेत्र की कई कंपनियां अछूती रही हैं। लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (एलआईसी) भी ऐसी ही कंपनी है, जिसके शेयरों में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की वजह से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पीछे छोड़कर एलआईसी आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे मूल्यवान पीएसयू था। आज दिन के समय एलआईसी के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

इस तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप बढकर 5.8 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयर आज सुबह से ही बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। शेयरों में आज आई तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप एक समय बढ़कर 5.8 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया। कंपनी के शेयर ने आज दिन में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 919.45 रुपये को छू लिया।

शेयर में आई तेजी के बाद पीएसयू में सबसे मूल्यवान कंपनी एलआईसी हो गई। एलआईसी का बाजार पूंजीकरण अब एसबीआई से अधिक हो गया है। ट्रेडिंग के दौरान आज एलआईसी ने 918.45 रुपए के स्तर पर पहुंच कर नया आल टाइम हाई बना डाला। शेयरों की गिरावट की वजह से 3.11 बजे तक एलआईसी का मार्केट कैप घटकर 5.62 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया है। जबकि, एसबीआई का मार्केट कैप इस समय 5.58 लाख करोड़ रुपए है। एलआईसी का मार्केट कैप गिरावट के बाद भी एसबीआई से अब भी ज्यादा है।

आपको याद होगा कि पिछले साल मार्च में एलआईसी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई है। उसके बाद से ही एलआईसी के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा था। काफी दिन इंतजार के बाद एलआईसी के शेयरों में पिछले साल नवंबर माह में 50 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। इसके बाद से कंपनी के शेयरों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इसकी वजह से आज कंपनी का मार्केट कैप एसबीआई से आगे निकल गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT