शेयर बाजार में सुधार का सबसे ज्यादा फायदा टीसीएस और इंफोसिस को हुआ।
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट आई।
राज एक्सप्रेस। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया है। शेयर बाजार में सुधार का सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों को हुआ है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 890.05 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की बढ़ोतरा दर्ज की गई है। टीसीएस और इंफोसिस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए देखने का प्रयास करें, पिछले सप्ताह किस कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में कितना अंतर आया।
पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी (टीसीएस) का मार्केट कैप 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान इंफोसिस का मार्केट कैप 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडका मार्केट कैप 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 3,803.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके विपरीत भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय स्टेट बैक का मार्केट कैप 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया है। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में भी गिरावट आई है। बैंक का मार्केट कैप 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है।
उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान आता है। शेयर बाजार ने 17 नवंबर को समाप्त लगातार तीसरे सप्ताह में एक प्रतिशत की बढ़त के साथ तेजी का रुख जारी रखा है। बाजार में तेजी को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और महंगाई कम होने के कारण वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का चक्र खत्म होने की उम्मीद से समर्थन मिला है। बीएसई सेंसेक्स 535 अंक चढ़कर 65,795 पर और निफ्टी50 206 अंक चढ़ कर 19,732 पर पहुंच गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।