राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान का सामना कर रहा लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के ग्राहकों के लिए के लिए काम की खबर। हाल ही में बैंक को मोराटोरियम में डाल दिया गया था। साथ ही बैंक पर कुछ पाबंदिया भी लगा दी गई थीं। इसके अलावा ऐलान किया गया था कि, मोराटोरियम की अवधि खत्म होते ही लक्ष्मी विलास बैंक को DBS बैंक के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। वहीं, आज 94 साल पुराना यह बैंक बंद करके डीबीएस बैंक (DBS Bank) में मर्ज कर दिया गया है।
DBS के साथ मर्ज हुआ लक्ष्मी विलास बैंक :
दरअसल, नुकसान उठा रहे प्राइवेट सेक्टर के लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों के लिए के लिए राहत की खबर यह है कि, आज यानि शुक्रवार को DBS बैंक और लक्ष्मी विलास बैंक को मर्ज कर दिया गया है। यानि की अब लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहकों को उनके पैसो की चिंता करने की जरूरत नहीं। उनका पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। बस बैंक के नाम को अब लक्ष्मी विलास बैंक की जगह DBS बैंक के नाम से जाना जाएगा। बताते चलें, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने कुछ समय पहले भी मर्ज होने का प्रस्ताव पेश किया था। वहीं, आज RBI की अनुमति से दोनों बैंक मर्ज कर दिए गए हैं।
क्यों लिया फैसला ?
बताते चलें, 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक को सिंगापुर के सबसे बड़े डीबीएस बैंक (DBS Bank) में मर्ज करने का फैसला रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक की लगातार बिगड़ रही वित्तीय स्थिति को देखते हुए लिया है। जिससे बैंक के ग्राहकों और निवेशकों को कोई नुकसान न उठाना पड़े। बताते चलें, मर्ज होने के बाद इन नए बैंक की ब्रांचे नए 'DBS Bank India' नाम से खोली जाएंगी। बताते चलें, पूरे भारत में लक्ष्मी विलास बैंक के लगभग 20 लाख ग्राहक हैं। खबरों की मानें तो, अब बैंक की मोराटोरियम की अवधि 16 दिसंबर से घटाकर 27 नवंबर कर दी गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया :
बताते चलें, आज से ही लक्ष्मी विलास बैंक के स्टॉक भी शेयर मार्केट से डीलिस्ट कर दिए जाएंगे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री) प्रकाश जावड़ेकर ने बताया है कि '4,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उनकी सेवाएं सुरक्षित हैं।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।