Krafton ने बंद किया Battlegrounds Mobile India का Daily Fortune पैक इवेंट Social Media
व्यापार

Krafton ने बंद किया Battlegrounds Mobile India का Daily Fortune पैक इवेंट

Battlegrounds Mobile India गेम लांच से लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब Krafton कंपनी ने इस गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में अब लगभग 9 महीनों बाद आखिरकार PUBG लवर्स का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार खत्म हो गया है। क्योंकि, PUBG के नए वर्जन ने भारत में वापसी कर ली है। हालांकि, PUBG ने भारत में नए नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' (Battlegrounds Mobile India) के साथ एंट्री की है और सबसे अच्छी बात ये है कि, इसका संचालन कोई चाइना की कंपनी नहीं बल्कि गेम निर्माता कंपनी Krafton कर रही है। यह गेम लांच से लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब कंपनी ने इस गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद कर दिया है।

कंपनी ने बंद किया पैक इवेंट :

Battlegrounds Mobile India गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने इस गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद कर दिया है। इस गेम के इवेंट की शुरुआत 30 जून से हुई थी। हालांकि, यह इवेंट 7 जुलाई तक जारी रहने वाला था, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। बता दें, यह गेम फ़िलहाल सिर्फ बीटा वर्जन में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है। हालांकि, भारत में इसके लांच से यूजर्स बहुत खुश है इसका अंदाजा इसके लांच के आंकड़े से लगाया जा सकता है क्योंकि, मात्र तीन दिनों में इस गेम को 50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है।

Krafton ने दी जानकारी :

Krafton कंपनी ने इस Battlegrounds Mobile India गेम में चल रहे Daily Fortune पैक इवेंट को बंद करने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा दी है। कंपनी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'इस शानदार इवेंट को तकनीकी समस्या के कारण बंद किया गया है। Daily Fortune पैक की बात करें तो इसमें प्लेयर्स फॉर्च्यून पैक खरीद सकते हैं, जिसके बदले उन्हें यादृच्छिक रिवार्ड्स मिलते हैं। Daily Fortune पैक इवेंट में आई तकनीकी समस्या को जल्द-से-जल्द ठीक किया जाएगा। यह एक अस्थायी समस्या है। हालांकि, कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है कि, इस इवेंट की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT