Kotak Mahindra Bank released second quarter figures Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक को हुआ मुनाफा

कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से जुड़ी जानकारी बैंक ने शेयर मार्केट को दी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। कोरोना के बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी कंपनियों की हालत खस्ता है। हालांकि, इस दौरान सभी बैंक लगातार कार्यरत रहे थे। शायद यही कारण है कि, लॉकडाउन का बैंकों के आंकड़ों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। इसी बीच प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा ने सोमवार को अपनी इसी साल की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए।

कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा :

दरअसल, आज यानि सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक ने इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानि जुलाई-सितंबर के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों से जुड़ा जानकारी बैंक ने शेयर मार्केट को दी। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 26.7% बढ़ा है। मुनाफे में बढ़ोतरी होने के साथ यह 2,184.48 करोड़ रुपए पर जा पंहुचा। जबकि यही आंकड़ा सामान अवधि में पिछले साल 1,724.48 करोड़ रुपए का था।

कोटक महिंद्रा बैंक की टोटल इनकम :

कोटक महिंद्रा बैंक दवारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में यह भी बताया गया कि, दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की स्टैंडअलोन टोटल इनकम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह इनकम 7,986.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,288.08 करोड़ रुपए हो गई है।

कोटक महिंद्रा बैंक का नेट NPA :

बताते चलें, भले कोटक महिंद्रा बैंक को दूसरी तिमाही में मुनाफा हुआ हो, लेकिन बैंक के नेट NPA में गिरावट दर्ज की गई हैं। हालांकि, असेट क्वालिटी में नेट आधार पर सुधार भी आया। इसी साल 30 सितंबर को बैंक का नेट NPA घटकर 0.64% पर आ गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 0.85% था। नेट NPA की वेल्यू 1,811.40 करोड़ रुपए से घटकर 1,303.78 करोड़ रुपए रह गई है।

कोटक महिंद्रा बैंक का ग्रॉस NPA :

बैंक के तजा आंकड़ों के मुताबिक, बैंक के ग्रॉस NPA में बढ़ोतरी हुई है और यह 2.55% बढ़कर 5,335.95 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि यही ग्रॉस NPA पिछले साल की सामान अवधि में 2.32% यानि 5,033.55 करोड़ रुपए था।

बैड लोन और कंटिंजेंसीज का पॉविजन :

बताते चलें, बैंक का बैड लोन और कंटिंजेंसीज का पॉविजन में भी गिरावट दर्ज की गई हैं। यह 407.93 करोड़ रुपए से घटकर 368.59 करोड़ रुपए पर आ गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट :

अंक एक कंसॉलिडेटेड के आधार पर बैंक के दूसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट पर नजर डालें तो, उसमें 22.4% की बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 2,946.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जानकी यही कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की सामान अवधि के दौरान 2,407.25 करोड़ रुपए था।

बैंक की टोटल कंसॉलिडेटेड इनकम :

दूसरी तिमाही के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की टोटल कंसॉलिडेटेड इनकम 12,542.99 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,591.41 करोड़ रुपए हो गई। आंकड़े जारी करते ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 2.36% तक का उछाल आया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT