Kia Motors 2021Sonet and Seltos Social Media
व्यापार

Kia Motors ने भारत में लांच की अपनी 2021 'Sonet' और 'Seltos'

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई 2 कारें लांच कर दी हैं। जिन्हें कंपनी ने 2021 Kia Sonet और Seltos नाम से लांच किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

ऑटोमोबाइल। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग सभी कंपनियों के वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियों को काफी घाटे का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब सब कंपनियां खुद को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में कंपनियां एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भी भारत में अपनी नई कार 2021 Kia Sonet और Seltos को लांच कर दिया है।

नई दोनों कारों की कीमतें :

दरअसल, वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी नई 2 कारें लांच कर दी है। इन्हें कंपनी ने Sonet और Seltos नाम से उतारा है। हालांकि, कंपनी Sonet नाम की इस कार को बीते साल सब-कॉम्पैक्ट SUV के रूप में लॉन्च कर चुकी है और इससे पहले कंपनी ने इसकी लांचिंग से जुड़ी जानकारी भी दी थी। कंपनी में इन कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यदि आप इन कारों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो, आप इनकी बुकिंग कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप्स पर जाकर कर सकते हैं। बुकिंग से पहले इन कारों की कीमत जान लें। कीमत की बात करें, तो Kia Motors ने अपनी इन कारों की कीमतें कुछ इस प्रकार रखी है,

  • 2021 Kia Sonet की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये

  • 2021 Kia Seltos की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये

SUV के वेरिएंट्स :

  • 2021 Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV के भारतीय बाजार में 17 वेरिएंट्स उतारे हैं।

  • 2021 Seltos कॉम्पैक्ट SUV के भारतीय बाजार में कुल 16 वेरिएंट्स उतारे हैं।

दोनों SUV के इंजन :

  • 2021 Seltos में कंपनी ने 1.5-लीटर स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल, 1.4-लीटर स्मार्टस्ट्रीम T-GDI पेट्रोल, और 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल दिया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (iVT), 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलता है।

  • Sonet में कंपनी ने 1.2-लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो T-GDi पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर, 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

दोनों कारों के फीचर्स :

कंपनी ने 2021 Seltos के GTX+ 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वेरिएंट्स में नए फीचर्स दिए है। जबकि, Sonet के सभी वेरिएंट्स में नए फीचर्स दिए गए हैं।

  • कंपनी ने दोनों कारों में Kia का नया ब्रांड लोगो दिया गया है।

  • नई Sonet सबकॉम्पैक्ट SUV और Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में अब पहले के मुकाबले 17 नए अपडेट्स दिए गए हैं।

  • दोनों कारों में ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में शिफ्टर भी शामिल हैं।

  • कंपनी ने अपनी नई Seltos में iMT तकनीक को शामिल किया है।

  • कंपनी ने अपनी 2021 Seltos में नया 1.4T-GDI Petrol GTX (O) प्रीमियम वेरिएंट शामिल किया है।

  • Sonet का लोकप्रिय HTX ट्रिम अब HTX 7DCT (1.0-लीटर T-GDI पेट्रोल) और HTX 6AT (1.5-लीटर डीजल) जैसे ऑटोमैटिक ऑप्शन्स में भी उपलब्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT