Keystone Realtors IPO : जब-जब कंपनियों को कारोबार का विस्तार करने या किसी अन्य कारण के लिए पूंजी जुटाने की आवश्यकता होती है। तब-तब कंपनियां अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में उतरती हैं, जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का भी साथ मिल जाता है। जब कंपनियां लिस्टेड हो जाती हैं तब निवेशकों के साथ ही कंपनियों को भी काफी मुनाफा होता है। हालांकि, कई बार कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ता है। वहीं, आज यानी सोमवार से 'कीस्टोन रियलटर्स' (Keystone Realtors) का IPO खुल चुका हैं। आज से निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा मौका है।
Keystone Realtors लेकर आया IPO :
दरअसल, बीते काफी समय से कंपनियां अपने IPO की पेशकश करती आई हैं। इनके माध्यम से कंपनियां मुनाफा कमाती भी है और अपने ग्राहकों को देती भी हैं। वहीँ, अब ऐसा ही मौका Keystone Realtors कंपनी भी अपने IPO के माध्यम से देने आई है। कंपनी के IPO में आज से बोली लगाई जा सकती है। क्योंकि यह आज से मार्केट में लॉन्च हो चुका है। हालांकि, हर कंपनी की तरह ही इस कंपनी ने भी अपने ग्राहकों को 3 दिन का ही मौका दिया है। कंपनी का IPO आज से 16 नवंबर तक खुला रहेगा। Keystone Realtors कंपनी ने इस IPO के माध्यम से कुल 637 करोड़ रुपये जुटाने की योजना तैयार की है। हालांकि, कंपनी इस रकम को हासिल कर पाती है या नहीं यह लिस्टिंग के बाद ही पता चल सकेगा।
IPO का प्राइस बैंड :
कंपनी के IPO में 560 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किए है। जबकि, इनमें से 75 करोड़ रुपये के इश्यू ऑफर सेल के भी है। Keystone Realtors कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 514-541 रुपये के बीच तय किया गया है। जबकि, IPO के अंतर्गत ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर बोमन रुस्तम ईरानी 37.5 करोड़ रुपये के शेयर बेच रहे हैं। बता दें, कंपनी अपने IPO को लॉन्च करने से पहले ही 170 करोड़ रुपये की रकम हासिल कर चुकी हैं। Keystone Realtors कंपनी की बात करें तो, यह कंपनी रुस्तमजी ब्रॉन्ड नाम के अंतर्गत प्रोपर्टी के व्यवसाय से संबंधित है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 11 नवंबर से शुरू हुई बुकिंग से कुल 170 करोड़ रुपये की रकम जुटा ली थी।
कंपनी का लक्ष्य :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Keystone Realtors कंपनी अपने IPO के माध्यम से जुटाई रकम से कंपनी का लक्ष्य अपने प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण को पूरा करने, पुराने कर्ज को चुकाने और जनरल कॉर्पोरेट से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए करने का है। इस IPO का एक लॉट 27 शेयरों का निर्धारित किया गया है। कोई भी रिटेल निवेशक इस IPO में 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।