Jio का 349 रुपये वाला प्लान Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

Jio का 349 रुपये वाला प्लान ट्रेंडिंग कैटिगिरी में हुआ शामिल

यदि आप Reliance Jio के उपभोक्ता है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, अब Reliance Jio का 349 रुपये वाला प्लान ट्रेंडिंग कैटिगिरी में शामिल हो चुका है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप Reliance Jio के उपभोक्ता हैं तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, अब Reliance Jio का 349 रुपये वाला प्लान ट्रेंडिंग कैटिगिरी में शामिल हो चुका है। कंपनी ने अपने इस किफायती प्लान को हाल ही में ट्रेंडिंग कैटिगिरी में शामिल किया है। चलिए एक नजर डालें, ट्रेंडिंग कैटिगिरी में शामिल हुए Jio के 349 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ क्या क्या ऑफर किया जा रहा है।

349 रुपये वाला ट्रेंडिंग प्लान :

दरअसल, मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio के कई प्लान्स मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन कंपनी ने सिर्फ अपने 349 रुपये वाले प्लान को ट्रेंडिंग प्लान में शामिल किया है। जो कि, एक प्रीपेड प्लान है। जिसमें यूजर्स को कंपनी 349 रुपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इस प्लान के तहत हर दिन यूजर्स को 3GB डेटा मिलेगा जिससे ग्राहक 28 दिनों में कुल 84GB डेटा का लाभ ले सकते हैं। बता दें, यदि आपका प्रतिदिन का डाटा खत्म हो जाता है तो, आपके डेटा के खत्म होने के बाद उसकी स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

मिलेंगे फ्री 100 SMS :

बात करें, 349 रुपये वाले प्लान में फ्री वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी। जिसमें लोकल और STD कॉल दोनों की ही सुविधा मिलेगी, जो देशभर के Jio यूजर्स के लिए मुफ्त है। इसके अलावा यूजर्स को हर दिन 100 SMS की भी फ्री सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही Jio के 349 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। ग्राहक JioTV, Jio सिनेमा, Jio न्यूज़, Jio सिक्यॉरिटी और Jio क्लाउड जैसे ऐप्स का फायदा ले सकते हैं।

अन्य पालन :

बताते चलें, Reliance Jio के मार्केट में 999 रुपये, 401 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं, जिसमें कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं, Reliance Jio प्लान की तो इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 252 GB डाटा दिया जाता है जो कि, हाई-स्पीड डेटा है। इसके अलावा 401 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा के हिसाब से कंपनी कुल 90 GB डेटा देती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT