Jio True 5G Service launched in 11 Cities : मुकेश अंबानी का नाम आज अपनी कंपनियों के चलते बड़े स्तर पर जाना जाता है। उनकी कंपनियां आज हर सेक्टर में आगे बढ़ रही है। साथ ही अपने ग्राहकों को खास सुविधा भी देती आ रही है। वहीँ, उनकी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा सबसे लेटेस्ट सेवा 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) काफी चर्चा में है। जिसे कंपनी ने दिवाली पर लॉन्च किया था। हालांकि, एक-एक करके अब यह सेवा कई राज्यों में शुरू की जा चुकी है। वहीँ, धीरूभाई अंबानी की जयंती पर आज कंपनी ने अपनी यह सेवा एक साथ 11 शहरों में लॉन्च कर दी है।
11 शहरों में लॉन्च हुई Jio True 5G सर्विस :
बीते दिनों आंध्र प्रदेश में Reliance Jio की Jio True 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद आज बुधवार यानी 28 दिसंबर को कंपनी ने कुल 11 शहरों में अपनी Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। हो सकता है आप इन शहरों में रहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन शहरों में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी का नाम शामिल है। कंपनी की यह सेवा इन शहरों में आज से बिना किसी ऐडिशनल कॉस्ट के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा के साथ लॉन्च कर दी गई हैं। कंपनी के ग्राहक यह सेवा 'जियो वेलकम ऑफर' (Jio Welcome Offer) के तहत पा सकेंगे।
कंपनी ने दी इसकी जानकारी :
Jio True 5G सर्विस को 11 शहरों में लॉन्च करते हुए Reliance Jio ने कहा कि 'जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं। इससे यूजर्स को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और SMEs के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे।'
गौरतलब है कि, अब तक यह सेवा मुंबई, दिल्ली, कोलकता, चैन्नई, वाराणसी, नाथद्वारा, हैदराबाद, बेंगलुरु, उज्जैन और आंध्र प्रदेश के तिरुमाला, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और गुंटूर में लॉन्च हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।