Jio launches AR game Yaatra in India by investing in Krikey Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

Jio ने क्रिकी में निवेश कर रखा ऑनलाइन गेमिंग में कदम, किया Yaatra गेम लांच

निवेश के माध्यम से मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस Jio ने अलग-अलग क्षेत्रों में उतरना शुरू किया। सबसे पहले रिटेल में, फिर फर्नीचर में वहीं, अब कंपनी ने ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन का समय जहां अन्य कंपनियों के लिए बुरा वक्त लेकर आया था। वहीं मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के लिए यह बहुत फायदेमंद समय साबित हुआ, क्योंकि तब से अब तक कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती आई है। इस प्रकार कंपनी अब तक 15-16 विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी कर चुकी है। इसी निवेश के माध्यम से कंपनी ने अलग-अलग क्षेत्रों में उतरना शुरू कर दिया। सबसे पहले रिटेल में, फिर फर्नीचर में वहीं, अब कंपनी ने ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।

रिलायंस Jio ने किया गेमिंग कंपनी में निवेश :

भारत में हाल ही में चीनी गेम PUBG बैन हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए कई कंपनियां अपने-अपने मोबाईल गेम लांच कर रही है। वहीं, कई क्षेत्रों में उतरने के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस Jio ने अब सैन फ्रांसिस्को बेस्ड मोबाइल गेमिंग कंपनी 'क्रिकी' (Krikey) में निवेश करके ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में उतने का मन बना लिया है। दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल हो चुकी है। हालांकि, यह डील कितने करोड़ में तय हुई है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, क्रिकी कपंनी अब तक निवेश के जरिए कुल 22 मिलियन डॉलर का निवेश जुटा चुकी है।

नया गेम किया लांच :

रिलायंस Jio ने क्रिकी के साथ मिलकर ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड एक मोबाइल गेम लॉन्च किया है। जिसे कंपनी 'यात्रा' नाम दिया है। Jio कंपनी अपने इस गेम के माध्यम से ग्राहकों को 3D एक्सप्रियंस देना चाहती है। इस गेम की खासियत यह है कि, इस गेम को सभी मोबाइल यूजर्स खेल सकेंगे। यदि आप भी इस गेम को खेलना चाहते है तो आप इसे आसानी से Google प्ले स्टोर और iOS स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। बता दें, वर्तमान में रिलायंस Jio के डॉयरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी है और उस बारे में उन्होंने एक बयान जारी किया है।

रिलायंस Jio के डॉयरेक्टर का बयान :

रिलायंस Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने एक बयान जारी कर कहा, 'क्रिकी, भारतीयों की एक पूरी पीढ़ी को ऑगमेंटेड रियलिटी अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। हमारा विजन दुनियाभर के सर्वोत्तम अनुभवों को भारत लाना है। ‘यात्रा’ गेम इस दिशा में एक कदम है। ऑगमेंटेड रियलिटी गेमिंग, इस्तेमाल करने वालों को अपनी ही तरह की एक नई दुनिया में ले जाता है। हम जियो और अन्य उपयोगकर्ताओं को आमंत्रित करते हैं कि वे ‘यात्रा’ गेम के माध्यम से ऑगमेंटेड रियलिटी का अनुभव करें।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT