राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में टेलिकॉम कंपनी रिलयांस Jio (Reliance Jio) जनता के साथ कुछ ऐसा कर रही है जैसे छोटे बच्चों के साथ बचपन में किया जाता है। जिस तरह किसी छोटे बच्चे को अपनी बात मनवाने के लिए किसी खिलौने की लत लगवा दी जाती है और बाद में उसे मजबूरी में उस खिलौने के लिए बड़ों की बात मानना ही पड़ती है, ठीक उसी तरह टेलिकॉम कंपनी ने अपने डाटा प्लान्स बहुत सस्ते करके जनता को उसकी लत लगवा दी और अब प्लान्स की कीमतें दिन प्रति दिन बढ़ाती जा रही है, क्योंकि टेलिकॉम कंपनियां बहुत अच्छे से जानती हैं कि, अब उनके उपभोक्ता उनके द्वारा तय कीमत में भी डाटा प्लान का इस्तेमाल करेंगे ही।
कब से लागू हो रही नई कीमतें :
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने पांच साल तक सस्ता डाटा उपलब्ध करने के बाद साल 2019 में अचानक कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर प्लान की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि, इस बार कंपनी ने अभी सिर्फ अपने अफॉर्डेबल प्लान की कीमत बढ़ाई है। बता दें, Jio के अफॉर्डेबल प्लान के तहत कम कीमत में एक साल की वैलिडिटी के साथ ग्राहक को कॉलिंग और डेटा के साथ ही अन्य लाभ भी मिलते हैं। वहीं, अब कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20% यानि सीधे 150 रूपये की बढ़ोतरी कर दी हैं। इसका मतलब यह हुआ कि, जून के महीने से ही टेलीकॉम कंपनी ग्राहक को कीमत बढ़ाकर झटका देने वाली है।
कब से लागू हो रही नई कीमतें :
भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने पांच साल तक सस्ता डाटा उपलब्ध करने के बाद साल 2019 में अचानक कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर प्लान की कीमत बढ़ा दी है। हालांकि, इस बार कंपनी ने अभी सिर्फ अपने अफॉर्डेबल प्लान की कीमत बढ़ाई है। बता दें, Jio के अफॉर्डेबल प्लान के तहत कम कीमत में एक साल की वैलिडिटी के साथ ग्राहक को कॉलिंग और डेटा के साथ ही अन्य लाभ भी मिलते हैं। वहीं, अब कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20% की बढ़ोतरी कर सकती हैं। इसका मतलब यह हुआ कि, जून के महीने से ही टेलीकॉम कंपनी ग्राहक को कीमत बढ़ाकर झटका देने वीली है।
क्या मिलता है अफॉर्डेबल प्लान में ?
बताते चलें, इस अफॉर्डेबल प्लान में अब भी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। हालांकि, Jio का ये प्लान सिर्फ कंपनी का फोन इस्तेमाल करने वाले ही इस्तेमाल कर सकते है। बता दें, Jio फोन को आप एक साल के प्लान के साथ मात्र 1499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके तहत ग्राहकों को 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।