राज एक्सप्रेस। जहां कोरोना के चलते हुआ लॉकडाउन लगभग सभी कंपनियों के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है, वहीं, यही लॉकडाउन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के लिए फायदा ही फायदा लेकर आया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो रिलायंस इंडस्ट्री अपना पूरा कर्ज लॉकडाउन में ही उतारने का मन बना कर बैठी है। दरअसल, इस लॉकडाउन के तहत रिलायंस इंडस्ट्री अपने Jio प्लेटफार्म के द्वारा एक के बाद एक डील फाइनल करती चली जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी सातवीं डील फाइनल की थी। वहीं, अब कंपनी की आठवीं डील काफी चर्चा में नजर आ रही है।
Jio प्लेटफार्म की आठवीं डील :
दरअसल, शुक्रवार को ही कंपनी ने अपनी सातवीं डील अबू धाबी' स्थित प्रसिद्ध कंपनी 'मुबादला इंवेस्टमेंट' के साथ करने की घोषणा की थी। वहीं, अब रिलायंस इंडस्ट्री की आठवीं डील 'अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी' (AIDA) के साथ होने,की खबर सामने आई है। जी हां अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल यूनिट Jio प्लेटफॉर्म्स में 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिससे कंपनी की jio प्लेटफॉर्म्स में 1.16% हिस्सेदारी हो जाएगी। बताते चलें, यह रिलायंस इंडस्ट्री की पिछले सात सप्ताह यानी 49 दिनों से भी कम समय में अलग कंपनियों का Jio में आठवां निवेश है।
RIL के चेयरमैन का बयान :
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का कहना है कि, "में काफी खुश हूँ कि, निवेश के चार दशक की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ ADIA जियो प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी करने जा रही है। बताते चलें, रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी इससे पहले कई कंपनियों के निवेश कर अब तक Jio प्लेटफॉर्म्स में कुल मिलाकर 21.06% हिस्सेदारी बेच चुकी है। कंपनी की सभी डील की कुल रकम 97,885.65 करोड़ रुपये हैं।
RIL का बयान :
रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया था कि, AIDA ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16% हिस्सेदारी करके यह निवेश किया है। साथ ही यह कहा गया था कि, 'इस सौदे में जियो प्लेटफॉर्म्स का शेयर मूल्यांकन 4.91 लाख करोड़ रुपये और उपक्रम मूल्यांकन 5.16 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
Jio पहुंची 1 लाख करोड़ रुपये के करीब :
बताते चलें, रिलायंस इंडस्ट्री ने अपने jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से 47 दिनों के अंदर यानि लॉकडाउन के दौरान ही 7 कंपनियों से निवेश हासिल कर 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। इससे पहले कंपनी 7 अलग अलग कंपनियों के साथ डील फाइनल कर चुकी है। कंपनियों की अब तक की डील,
फेसबुक द्वारा 43,574 करोड़ रुपए - क्लिक करें
सिल्वर लेक द्वारा 5656 करोड़ रुपए - क्लिक करें
विस्टा इक्विटी द्वारा 11,367 करोड़ रुपए - क्लिक करें
जनरल अटलांटिक द्वारा 6598 करोड़ रुपए - क्लिक करें
केकेआर द्वारा 11,367 करोड़ रुपए - क्लिक करें
माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा 15,000 करोड़ रुपए - क्लिक करें
मुबादला इंवेस्टमेंट कंपनी द्वारा 9,093.60 करोड़ रुपए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।