TCS Raj Express
व्यापार

4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 17,000 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी आईटी दिग्गज टीसीएस

TCS ने इससे पहले 2017, 2018, 2020 और 2022 में शेयरों का बाइबैक किया था। टीसीएस ने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी 9 रुपए डिविडेंड या लाभांश देने की घोषणा की

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • देश की नंबर वन आईटी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर नौ रुपए डिविडेंड या लाभांश देने की घोषणा की

  • कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही आज शेयरों के बायबैक की भी घोषणा की, कंपनी छह सालों मेें 5वीं बार बायबैक करेगी

  • टीसीएस का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हो गया और रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 59,692 करोड़ रुपये हो गया है

राज एक्सप्रेस। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने शेयरधारकों को प्रति इक्विटी शेयर नौ रुपए डिविडेंड या लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वह 2023-24 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरा अंतरिम डिविडेंड जारी करेगी। इसकी रिकॉर्ड तिथि 19 अक्टूबर दिन गुरुवार तय की गई है। टीसीएस ने तिमाही नतीजों की घोषणी करने के साथ ही आज शेयरों के बायबैक की भी घोषणा की है।

टीसीएस की फाइलिंग के अनुसार आज बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में निदेशकों ने कंपनी के इक्विटी शेयर पर 9 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भुगतान मंगलवार 7 नवंबर 2023 को कंपनी के उन इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में दर्ज हैं। टीसीएस का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कंपनी के रेवेन्यू में 8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 59,692 करोड़ रुपये हो गया।

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने इस साल की दूसरी तिमाही में 11.2 अरब डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए हैं। इस तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट या ईबीआईटी 14,483 करोड़ रुपये रहा। ईबीआईटी मार्जिन 23.6% के अनुमान की तुलना में 110 आधार अंक बढ़कर 24.3% हो गया है। आईटी सेक्टर की देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस ने टेंडर ऑफर रूट से कंपनी के शेयरों के बायबैक को भी मंजूरी दे दी है। आईटी दिग्गज 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के बायबैक में 4,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT