जल्द लागू हो सकती है 'यातायात उल्लंघन प्रीमियम', IRDAI ने पेश किया प्रस्ताव Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

जल्द लागू हो सकती है 'यातायात उल्लंघन प्रीमियम', IRDAI ने पेश किया प्रस्ताव

जल्द ही देश में यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत हो सकती है, मंगलवार को देश की बीमा नियामक IRDAI के एक कार्य समूह ने मोटर बीमा प्रीमियम में एक प्रस्ताव पेश किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर चालक हैं तो, यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, मंगलवार को देश की बीमा नियामक IRDAI के एक कार्य समूह ने मोटर बीमा प्रीमियम में एक प्रस्ताव पेश किया है। जिसके अनुसार, जल्द ही यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत हो सकती है और इस यातायात उल्लंघन प्रीमियम की शुरुआत होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना देना पड़ सकता है।

IRDAI के कार्य समूह ने पेश किया प्रस्ताव :

दरअसल, बीमा नियामक IRDAI के एक कार्य समूह ने मोटर बीमा प्रीमियम में खुद को क्षति की भरपाई, तीसरे पक्ष के नुकसान की भरपाई तथा अन्य तरह के बीमा प्रीमियम के साथ-साथ 'यातायात उल्लंघन प्रीमियम' की शुरुआत करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया है। यह एक ऐसा प्रीमियम होगा, जो स्वयं और तीसरे पक्ष के नुकसान के बीमा के साथ होगा।

जल्द लागू हो सकता है यातायात उल्लंघन प्रीमियम :

देश में जल्द ही यातायात उल्लंघन प्रीमियम लागू हो सकती है। क्योंकि, नियामक द्वारा बनाये गए इस ग्रुप ने मोटर बीमा में इसके लिए एक पांचवीं धारा जोड़ने की सलाह दी है। जिसके तहत 'यातायात उल्लंघन प्रीमियम' को जोड़ने की बात कही गई है। इसके अलावा यह प्रीमियम मोटर के खुद के नुकसान, मूल तीसरे पक्ष के बीमा, अतिरिक्त तीसरे पक्ष का बीमा और अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रीमियम के अलावा रखे जाने का सुझाव दिया गया है। वहीं, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ड्राफट जारी कर सिफारिशें की हैं।

क्या है इन सिफारिशों में :

बताते चलें, भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा की गई इन सिफारिशों में संबंधित पक्षों से एक फरवरी 2021 तक जरूरी सलाह मांगी गई हैं। पेश किए गए प्रस्ताव के मुताबिक, यह प्रीमियम वाहन के भविष्य से संबंधित होगा। किसी नए वाहन के संबंध में यह शून्य होगा। इस प्रीमियम का निर्धारण शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर गलत जगह पार्किंग करने जैसे अगल-अलग गंभीरता वाले उल्लंघनों से तय होगा। किसी के द्वारा यदि यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो, चालान का आंकड़ा बीमा साधारण बीमा कंपनियों को NIC ( नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ) से स्वयं ही हासिल हो जाएगा।

वाहनों का इश्योरेंस :

गौरतलब है कि, आज किसी भी वाहनों के पूरे डाक्यूमेंट्स में वाहनों के इश्योरेंस को भी माना जाता है। जो कि, काफी महंगा हो गया है। वहीं 4- मीटर से छोटी कार के लिए कम इंश्योरेंस जरूरी है, जबकि 4- मीटर से लंबी गाड़ी का भी इंश्योरेंस किया जाता है। हर गाड़ी के लिए इंश्योरेंस बहुत जरूरी होता है और सभी का इंश्योरेंस कराया जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT