Insurance sector will witness big changes  Raj Express
व्यापार

2024 के अंत तक देश की हर ग्राम पंचायत में बीमा वाहक की नियुक्त करने का इरडा ने तय किया लक्ष्य

अगला साल बीमा क्षेत्र में बड़े बदलावों का गवाह बनने वाला है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) बीमा विस्तार योजना की शुरुआत करने जा रहा है।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अगले साल 2024 में की शुरुआत में बीमा सेक्टर में होंगे कई बड़े बदलाव

  • बीमा विस्तार योजना को गांव तक ले जाने के लिए बीमा वाहक रखे जाएंगे।

  • इरडा ने 2024 के अंत तक हर ग्राम पंचायत में बीमा वाहक नियुक्त करेगा।

राज एक्सप्रेस । अगला साल बीमा क्षेत्र में बड़े बदलावों का गवाह बनने वाला है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए यानी इरडा) बीमा विस्तार योजना की शुरुआत करने जा रहा है। इरिडा की योजना के अनुसार बीमा विस्तार योजना को गांव तक ले जाने के लिए बीमा वाहक रखे जाएंगे। इरडा ने वर्ष 2024 के अंत तक देश के हर ग्राम पंचायत में बीमा वाहक नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इंश्योरेंस कंपनियां मुख्य रूप से महिलाओं को बीमा वाहक के रूप में नियुक्त करेंगी। इरडा सूत्रों के अनुसार नए साल में कभी भी बीमा विस्तार योजना शुरू हो सकती है।

जनवरी से शुरू होगा इस योजना पर अमल

माना जा रहा है कि यह योजना अगले साल के पहले माह जनवरी से शुरू की जाएगी। बीमा विस्तार उत्पाद में एक साथ जीवन, स्वास्थ्य, दुर्घटना व प्रोपर्टी इंश्योरेंस की सुविधा होगी। यानी एक प्रीमियम देकर उपभोक्ता एक साथ चार इंश्योरेंस का लाभ ले सकेगा। इरडा सूत्रों के मुताबिक बीमा विस्तार योजना का प्रीमियम काफी कम होगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्पाद को खरीद सकें। 2047 तक बीमा के दायरे में होगा हर नागरिक। इरडा ने वर्ष 2047 तक देश के प्रत्येकर नागरिक को बीमा के दायरे में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

1 से 2 लाख के बीच हो सकती है बीमा कवर राशि

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही बीमा विस्तार योजना को आकार दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बीमा विस्तार के तहत इंश्योरेंस कवर की राशि एक-दो लाख के बीच हो सकती है। इरडा के अनुसार बीमा विस्तार लागू होते ही बीमा वाहक स्कीम शुरू हो जाएगी। देश की विभिन्न बीमा कंपनियां इरडा के नियमों के अनुसार ही बीमा वाहक की नियुक्ति करेंगी। बीमा वाहकों के पास इलेक्ट्रॉनिक मशीन होगी, जिसकी मदद से वे ग्राहकों का केवाआईसी कर पाएंगे और इलेक्ट्रॉनिक फार्म में ग्राहकों से भुगतान भी जमाकर सकेंगे।

इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में भी मिलेगा बीमा कवर

ग्रामीण इलाके में बीमा वाहकों की नियुक्ति करने से इंश्योरेंस की पैठ बढ़ेगी, क्योंकि गांव का स्थानीय व्यक्ति स्थानीय लोगों की जरूरतों को समझता है। बीमा वाहक स्थानीय भाषा में उन्हें बीमा के फायदे बताने में सक्षम होगा। यह भी बदलाव किया जाएगा कि बीमा वाहक एक साथ कई कंपनियों के बीमा उत्पाद बेच सकेंगे। फिलहाल बीमा एजेंट एक ही इंश्योरेंस कंपनी का उत्पाद बेच सकता है। उदाहरण के लिए यदि किसी एजेंट ने स्टार हेल्थ का इंश्योरेंस बेचने के लिए कंपनी से कोड ले रखा है, तो वह अपने नाम से केयर हेल्थ का इंश्योरेंस नहीं बेच सकता। नए साल से बीमा एजेंट कई कंपनियों के एक ही श्रेणी के उत्पाद एक साथ बेच सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT