IRCTC Raj Express
व्यापार

IRCTC साल में तीसरी बार देगी डिविडेंड, कंपनी बोर्ड ने 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को दी अपनी मंजूरी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • आईआरसीटीसी के शेयर 14 अक्टूबर 2019 को घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे।

  • उसके बाद से से ही कंपनी ने अपने निवेशकों में हर साल डिविडेंड का वितरण किया है।

राज एक्सप्रेस। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर ढाई रुपये यानी 125 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड वितरित करेगी। इस पर आईआरसीटीसी का टोटल 160 करोड़ रुपये खर्च आएगा। आईआरसीटीसी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। और इसे 17 नवंबर 2023 पर फिक्स किया गया है।

उल्लेखनीय है कि शेयरहोल्डर्स को शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड से जो मुनाफा हुआ है, वह एक तरह से एक्स्ट्रा मुनाफा होता है जो कंपनी को हुए लाभ से दिया जाता है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे के साथ अंतिरम डिविडेंड को बोर्ड की मंजूरी से जुड़ी जानकारी दी है। इस वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरी तिमाही नतीजे की बात करें तो जुलाई-सितंबर में कंपनी का शुद्ध मुनाफा वार्षिक आधार पर 30.36 फीसदी उछलकर 294.67 करोड़ रुपये और रेवेंयू 23.51 फीसदी उछलकर 805.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

आईआरसीटीसी इस साल तीसरी बार डिविडेंड वितरित करने जा रही है। इससे पहले फरवरी में इसने 2023 के लिए अंतरिम डिविडेंड वितरित किया था। इसके बाद मई में वित्त वर्ष 2023 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया जिसकी एक्स-डेट 18 अगस्त थी। अब फिर इसने 26 अक्टूबर को इस वित्त वर्ष 2024 के पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था, जिसे आईआरसीटीसीबोर्ड ने 7 नवंबर को मंजूरी दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT