श्रीवारी मसाले और फूड्स कंपनी का आईपीओ 7 अगस्त को खुलेगा और 9 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकता है
यथार्थ हॉस्पिटल और एसबीएफसी फाइनेंस जैसे आईपीओ की लिस्टिंग 7 को हो सकती है। दोनों निवेशकों को ठीकठाक रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का आईपीओ 10 से 14 अगस्त के बीच खुलेगा
यथार्थ हॉस्पिटल और एसबीएफसी फाइनेंस जैसे आईपीओ की लिस्टिंग 7 अगस्त को हो सकती है
राज एक्सप्रेस । आने वाले सप्ताह में टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स के आईपीओ में 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक और श्रीवारी मसाले और फूड्स के एसएमई आईपीओ में 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक निवेशक निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स आईपीओ भी 18 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। शेयर बाजार में अगर आप आईपीओ में निवेश के मौके ढूंढ रहे हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस माह में अगस्त में सप्लाई चेल से लेकर केमिकल कंपनी के मेनबोर्ड आईपीओ के साथ कई एसएमई आईपीओ भी खुलन जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन्स का आईपीओ गुरुवार 10 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 14 अगस्त तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं। आईपीओ में 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 1.42 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत बेचे जा रहे हैं। इस ओएफएस में ओमेगा टीसी होल्डिंग्स की ओर से 1.07 करोड़ शेयर, टाटा कैपिटल फाइनेंसियल द्वारा 9.84 लाख और सरगुनराज रविचंद्रन, एंड्रयू जोन्स, रामलिंगम शंकर, एथिराजन बालाजी और टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा शेयर बेचे जा रहे हैं।
केमिकल सेगमेंट काम कर रही कंपनी बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स का आईपीओ 18 अगस्त को खुलने जा रहा है। यह आईपीओ 22 अगस्त तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी का उद्देश्य इस पब्लिक इश्यू के जरिए 425 करोड़ रुपये जुटाना है। इसमें से 250 करोड़ रुपये फ्रैश इश्यू के जरिए और 2.60 करोड़ शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे। बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 30 अगस्त को हो सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।