मध्यपूर्व में तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी से शेयर बाजारों की बढ़ी घबराहट
बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज लगातार छठे दिन भारी गिरावट देखने में आई है
शुरुआती15 मिनट में निवेशकों की संपत्ति में 3.58 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
राज एक्सप्रेस। मध्यपूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी की वजह से शेयर बाजारों की घबराहट लगातार बढ़ती जा रही है। घरेलू बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में आज लगातार छठे दिन भारी गिरावट देखने में आई है। आज सुबह जब शेयर बाजार खुला तो कुछ ही देर में सेंसेक्स 63500 और निफ्टी 18900 के नीचे आ पहुंचा । शुरुआती 15 मिनट में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.58 लाख करोड़ रुपये गिरकर 305.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गया यानी 15 मिनट में निवेशकों की संपत्ति में 3.58 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
आज कारोबार शुरू होने के एक घंटे बाद इन कंपनियों का मार्केट कैप 303.64 लाख करोड़ रुपये रह गया। आज ट्रेडिंग शुरू होने के एक घंटे में ही निवेशकों के 5.58 लाख करोड़ रुपये डूब गए। आज सेंसेक्स के सिर्फ एक शेयर- एक्सिस बैंक में आज खरीदारी दिख रही है, लेकिन इस पर भी बाजार की गिरावट का असर दिख रहा है। सेक्टरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी का कोई भी इंडेक्स ग्रीन जोन में नहीं है। जबकि निफ्टी एफएमसीजी को छोड़ कर बाकी में 1-3 फीसदी की गिरावट है। इजराइल-हमास के बीच चल रही लड़ाई ने भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ा दिया है।
इसका असर अब पूरे मध्य पूर्व यानी तेल उत्पादक देशों पर पड़ने लगा है। इसकी वजह से तेल की कीमतें और बढ़ सकती हैं, जिससे दुनिया भर की इकनॉमी हिल सकती है। यदि यह क्रम जारी रहा तो महंगाई भी बढ़ना तय है। जिसके प्रभाव से दुनिया का कोई देश बच नहीं सकता है। इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ रही है, ऐसे जोखिम की स्थिति में निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी की ओर अधिक आकर्षक हो रहे हैं। दिग्गज कंपनियों की कमजोर सितंबर तिमाही ने भी निगेटिव सेंटिमेंट तैयार किया है। चीन के प्रॉपर्टी मार्केट में मंदी ने भी बाजार की गिरावट में योगदान दिया है ।
इसके अलावा वैश्विक मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है। अमेरिका का एसएंडपी500 एक फीसदी से अधिक और नास्डैक 2 फीसदी से अधिक टूट गया है। तोदूसरी तरफ एशियाई बाजार में चीन, जापान, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया के मार्केट 2 फीसदी से अधिक टूट गए हैं। घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने तगड़ा झटका दिया है। इस माह विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से 17,396.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।