सितंबर महीने में म्यूचुअल फंड में होने वाले निवेश में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली
सितंबर में सिस्टमैटिक न्वेस्टमेंट प्लान या एसआईपी में 16402 करोड़ जमा किए गए
राज एक्सप्रेस। एसोशिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों से पता चला है कि सितंबर में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या एसआईपी में 16402 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जो आल टाइम हाई रिकार्ड है। एएमएफआई के आंकडों के अनुसार सितंबर में म्यूचुअल फंड में होने वाले निवेश में जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। एएमएफआई ने अपने आंकड़ों में बताया है कि इसके पहले अगस्त में एसआईपी में 15814 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जो पिछला आल टाइम हाई रिकार्ड है। सितंबर में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) के जरिए होने वाले निवेश में भी बढ़त देखने को मिली है। ईटीएफ के जरिए होने वाला निवेश सितंबर माह में महीने-दर-महीने आधार पर 1863 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,243 करोड़ रुपये रहा है।
एसोशिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) ने अपने आंकड़ों मे्ं बताया कि सितंबर में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 13857 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। जबकि, अगस्त में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 20161 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2021 से अब तक के लगातार 31वें महीने में इक्विटी फंड में नेट इन्वेस्टमेंट लगातार पॉजिटिव रहा है। गौर करने की बात है कि सितंबर के महीने में शेयर बाजारों में होने वाले भारी उतार-चढ़ाव के बीच आया यह निवेश बेहद महत्वपूर्ण है। सितंबर के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि एनएसई निफ्टी 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ है।
आंकड़े बताते हैं कि सितंबर माह में डिविडेंड और ईएलएसएस फंडों के निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है। इन फंडों में निवेश बढ़कर 255 करोड़ रुपये और 141 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में अगस्त माह के 1755 करोड़ रुपये के निवेश के मुकाबले सितंबर में 2460 करोड़ रुपये की निकासी की गई। एसआईपी के जरिए होने वाले निवेश में इस बढ़ोतरी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। एसआईपी में निवेश को निवेशक काफी जोखिमरहित मानते हैं। यही कारण है कि हाल के दिनों में एसआईपी में निवेश लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि एसआईपी म्यूचुअल फंड्स द्वारा पेश की जाने वाली एक निवेश पद्धति है जिसमें एकमुश्त निवेश करने के जगह आप किसी चुनी हुई स्कीम में समयबद्ध तरीके से एक निश्चित अंतराल पर निवेश कर सकते हैं। किस्त की राशि 500 रुपये प्रति माह तक छोटी हो सकती है। आप चाहे्ं तो ज्यादा निवेश भी कर सकते हैं। हाल के दिनों में एसआईपी के माध्यम से निवेशक बड़े पैमाने पर शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं क्योंकि यह तरीका उन्हें ज्यादा सुरक्षित नजर आता है। उनका उनुभव उन्हें सिखाता है कि शेयर बाजार सामान्य ट्रेडिंग के अलावा एसआईपी भी जरूर लेनी चाहिए। एसआर्ईपी अपने फंड्स का निवेश शेयर बाजार में ही करता है, लेकिन चूंकि यह निवेश विशेषज्ञों द्वारा किया जाता है, लिए इसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। एसआईपी में उन्हें बैंक की ब्याज दरों से कही ज्यादा रिटर्न मिल जाता है। यही वजह है लोग बड़ी संख्या में एसआईपी की ओर रुख कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।