राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते ही सरकार ने सभी हवाई यात्राओं को पिछले साल मार्च से ही रद्द कर दिया था। इसके बाद देश में जरूरतों को देखते हुए और कोरोना के हालातों को मद्देनजर रखते हुए धीरे-धीरे कुछ नेशनल और कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू की गई। जिससे यात्रा में हो रही असुविधा को दूर किया जा सके। हालांकि, सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं किया था, लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए ‘एयर बबल‘ एग्रीमेंट के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिरसे पूरी तरह शुरू करने का फैसला किया है।
फिर से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स :
दरअसल, देश में कोरोना संक्रमित लोगों के मामले अब बहुत कम मात्रा में सामने आ रहा है और भारत में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, भारत सरकार कई मामलों में अब भी एहतियातन तौर पर सावधानी रख रही है, लेकिन अब पूरे भारत को हर तरह से अनलॉक कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब सरकार ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स (अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें) को भी कई बार रद्द करने के बाद पूर्ण रूप से संचालन शुरू करने का फैसला ले लिया है। इस बारे में जानकारी भारत के नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा दी गई है कि, 'भारत 15 दिसंबर से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू की जाएंगी।'
मंत्रालय का कहना :
देश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए कहा है कि, 'मामले की समीक्षा की गई है और सक्षम प्राधिकारी ने ऐसी उड़ानों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। भारत के लिए और भारत से शिड्यूल्ड कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने की जांच गृह मंत्रालय, विदेश और स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श से की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 15 दिसंबर से फिर से शुरू किया जाएगा। 15 दिसंबर से विदेश के लिए कमर्शियल फ्लाइट सेवा शुरू होगी। हालांकि जोखिम वाली श्रेणी वाले देशों के साथ सीमित सेवाएं रहेंगी।'
एयर बबल समझौता :
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यह बात भी कही है कि, 'जो देश जोखिम वाली कैटेगरी में हैं और उनसे एयर बबल समझौता है वहां के लिए सीमित सेवाएं रहेंगी। ऐसे देशों में कोरोना से पहले उड़ान भरने वाली हवाई सेवा का 75% परिचालन होगा या हर हफ्ते 7 उड़ान से कम चलाई जाएंगी।' बताते चलें, वर्तमान समय में जिन देशों का नाम जोखिम श्रेणी वाले देशों में शामिल हैं, वह 14 देश ब्रिटेन समेत यूरोप, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग औऱ इजरायल हैं।
क्यों लिया गया फैसला :
भारत में अब जब कोरोना का आंकड़ा अब बहुत कम हो चुका है तब, सरकार ने लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी है। इसके अलावा विदेश में भारत के रह रहे लोगों को भारत आने में हो रही समस्या को मद्देनजर रखते हुए ही ‘द्विपक्षीय ‘एयर बबल‘ एग्रीमेंट के तहत कई देशों के लिए फिर से फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, इन फ्लाइट्स के संचालन के लिए भारत में एग्रीमेंटों तैयार किये गए है और यहां ऐसे फिलहाल 25 एग्रीमेंट हैं। इन एग्रीमेंटों के तहत, कुछ शर्तों के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स लोगों को संबंधित देशों में ट्रैवल करा सकती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।