राज एक्सप्रेस। दो साल से भी ऊपर हो चला है और पूरी दुनिया में कोरोना का कहर अब भी जारी है। हालांकि, अब भारत में कोरोना के मामले बहुत कम हो गए हैं, लेकिन थमे नहीं हैं। जिसके कारण कोरोना से बचाव के लिए भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना से जुड़े सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। इसी कड़ी में 2 साल से ही कई देशों ने भारत से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, भारत में भी 23 मार्च 2020 से इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब तक रद्द थीं, लेकिन पिछले दिनों भारत सरकार ने इन्हें पूरी तरह शुरू करने पर विचार किया था। इस विचार के आधार पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिए हैं।
इंटरनेशनल फ्लाइट्स हुई शुरू :
दरअसल, देश में अब कोरोना का संक्रमण तो थमने का नाम नहीं लेगा, लेकिन अब हमें ही इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। भले मामलों में लगातार कमी दर्ज क्यों न हो। इस सोच के साथ पिछले दिनों भारत सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था। इस बारे में जानकारी देने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था। उसके मुताबिक, आज यानि रविवार 27 मार्च 2022 से लगभग दो साल बाद भारत के लिए और भारत से सभी देशों के लिए कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया गया। वहीं, आज छह भारतीय एयरलाइंस और 60 विदेशी एयरलाइंस ने भारत से 63 देशों के लिए उड़ानें भरीं।
35 देशों के लिए यात्रा शुरू :
बताते चलें, भले ही देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद हो, लेकिन जुलाई 2020 से लगभग 35 देशों के साथ "एयर बबल" एग्रीमेंट किया गया था। जिसके तहत से भारत से इन देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट्स का परिचालन जारी रहा। हालांकि, अब देश से सभी देशों के लिए बैन हटा दिया गया है तो, भारत से इन देशों के लिए अब उड़ानें शुरू कर दी गई है। इन देशों में ईरान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, तुर्की, यमन और मिस्र जैसे देशों का नाम शामिल हैं। उड़ानों को लेकर लिए गए फैसले में भारत में इंटरनेशनल अरवाइल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। इन्हीं के अनुसार चीन के लिए यात्रांए अब भी बंद रहेंगी।
मंत्रालय द्वारा जारी नए नियम :
नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए नियमों में कहा गया है कि, 'केबिन क्रू सदस्यों को अब व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट पहनने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, हवाई अड्डों और उड़ानों में फेस मास्क पहनना और हाथों की स्वच्छता बनाए रखना अभी भी अनिवार्य है। नए समर शेड्यूल के अनुसार, विदेशी एयरलाइंस कंपनियां 1,783 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेंगी, जबकि भारतीय एयरलाइंस कंपनियां हर हफ्ते 1,466 फ्लाइट्स का संचालन करेंगी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।