एलआईसी के समान वेतन की मांग को लेकर बीमा कर्मी करेंगे प्रदर्शन Social Media
व्यापार

एलआईसी के समान वेतन की मांग को लेकर बीमा कर्मी करेंगे प्रदर्शन

सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमा कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन जनरल इंश्योरेंस इम्पलाइज आल इंडिया एसोसिएशन ने बीमा कर्मियों के समान वेतन बृद्धि की मांग की।

News Agency

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमा कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन जनरल इंश्योरेंस इम्पलाइज आल इंडिया एसोसिएशन ने बीमा कर्मियों के समान वेतन बृद्धि की मांग करते हुए कहा है कि मांग नहीं माने जाने पर देशभर में बीमा कंपनियों के कार्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। बीमा कर्मचारियों की एसोसिएशन ने कहा है कि उनके साथ सरकार भेदभाव कर रही है और उन्हें भी एलआईसीआई के कर्मचारियों के बराबर वेतन वृद्धि दी जानी चाहिए। एसोसिएशन का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के साधारण बीमा कर्मचारियों के पांच वर्षों से अधिक के संघर्ष के बाद उनके वेतन में महज 12.05 फीसदी की बढोतरी की गई है, जबकि कर्मचारी बीमा क्षेत्र में समानता बनाए रखने की मांग करते हुए उन्हें भी एलआईसीआई कर्मियों के बराबर वेतन वृद्धि दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

जनरल इंश्योरेंस इम्पलाइज आल इंडिया एसोसिएशन के महासचिव त्रिलोक सिंह ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा है कि कर्मचारियों में अपनी मांग को लेकर गुस्सा है और इसके विरोध में कर्मचारियों ने 17 अक्टूबर को देश भर में गेट मीटिंग की तथा 19 अक्टूबर को भोजनावकाश के समय सभी केन्द्रों पर प्रदर्शन किया जायेगा। कर्मचारी सरकार का एकतरफा निर्णय मानते हैं, इसके खिलाफ 19 से 21 अक्टूबर तक काला फीता बांधकर विरोध व्यक्त करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT