Friend Assurance Insurance Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

अब आप ले सकेंगे अपने दोस्तों और लव्डवंस के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी

यहां पढ़िए, अब कैसे आप भी ले सकेंगे अपने दोस्तों और लव्डवंस के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी। किन-किन कंपनियों को मिली इंश्योरेंस रेगुलेटरी डिपार्टमेंट अथॉरिटी (IRDA) की अनुमति।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • अब आप ले सकेंगे अपने दोस्तों और लव्डवंस के लिए इंश्योरेंस

  • IRDA द्वारा मिली कंपनियों को इंश्योरेंस पॉलिसी देने की मंजूरी

  • IRDA द्वारा इसे 'फ्रेंड एश्योरेंस' नाम दिया गया

  • इस इंश्योरेंस पॉलिसी में हो सकते है 5 से 30 लोग शामिल

  • व्यवहार के आधार पर तय होगी ग्रुप स्कोर से प्रीमियम की दर

राज एक्सप्रेस। कभी-कभी हमारी लाइफ में ऐसे दोस्त बनते हैं जिन्हें हम बहुत ज्यादा चाहते हैं और उन्हें खुश करने के लिए महंगे से महंगे तोहफे देते हैं, लेकिन अब यदि आप अपने किसी फ्रेंड या खास रिश्तेदार को महंगा तोहफा देना चाहते हो तो, आप उनके लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हो। दरसअल, इंश्योरेंस कंपनियों को इंश्योरेंस रेगुलेटरी डिपार्टमेंट अथॉरिटी (IRDA) की तरफ से इंश्योरेंस पॉलिसी की अनुमति मिल गई है। IRDA द्वारा इसे 'फ्रेंड एश्योरेंस' (Friend Assurance) नाम दिया गया है।

क्या है फ्रेंड एश्योरेंस ?

फ्रेंड एश्योरेंस (Friend Assurance) एक तरह की पॉलिसी या इंश्योरेंस है जिसे आप अपने करीबी लव्डवंस जैसे दोस्त और रिश्तेदारों के लिए ले सकते हो। IRDA द्वारा इसे हाल ही में मंजूरी मिली है। खबरों के अनुसार, इस पॉलिसी को लेने वाले यूजर्स को अलग से कंपनी द्वारा छूट भी दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस मंजूरी के मिलने से पहले तक यदि कोई व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेता था, तो वो उसे केवल अपने परिवार के लोगों जैसे माता-पिता, बीवी/पति और बच्चों के लिए ही ले सकता था, लेकिन फ्रेंड एश्योरेंस की मदद से अब कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के अलावा दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी पॉलिसी या इंश्योरेंस ले सकेगा।

इन कंपनियों को मिली मंजूरी :

यदि आप भी अपने किसी लव्डवंस के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं तो, ध्यान रहे कि, IRDA द्वारा अभी सिर्फ कुछ ही कंपनियों को ही हेल्थ से जुड़ा इंश्योरेंस देने की अनुमति मिली है। इन कंपनियों में रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस, मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस और कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस को मंजूरी मिली है। यह कंपनियां सैंडबॉक्स के तहत ऐसा कर सकेंगी। इसके अलावा यह प्लान एक फरवरी से पायलट आधार पर आने वाले छह माह के लिए लागू कर सकेंगी।

फ्रेंड एश्योरेंस से जुड़े कुछ खास बिंदु :

  • नए सभी प्लान्स 1 फरवरी को लांच हो जाएंगे।

  • 1 फरवरी से लांच होने वाले प्लान्स 6 महीने के लिए पायलट आधार पर कार्य करेंगे।

  • फ्रेंड एश्योरेंस नाम की इस पॉलिसी के तहत एक साथ 5 से 30 लोग शामिल हो सकते हैं।

  • यह पॉलिसी व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए लांच की जा रही है क्योंकि, इस पॉलिसी में शामिल व्यापारियों के व्यवहार के आधार पर उनके ग्रुप का स्कोर तय किया जा सकेगा।जिसके अंतर्गत डॉक्टर से संपर्क, हेल्थ चेकअप कराना आदि शामिल रहेगा।

  • फ्रेंड एश्योरेंस पॉलिसी लेने वाले यूजर्स यदि पूरे सालभर में एक रूपये का भी क्लैम नहीं करते हैं तो, उसे अगले प्रीमियम पर 15% की छूट मिलेगी।

  • किसी तरह का क्लेम न लेने पर पॉलिसी धारक को पांच से एक करोड़ रुपये तक का कवर भी मिलेगा। जिसमे कम से कम पांच और ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों का शामिल होना अनिवार्य है।

क्या है पॉलिसी या इंश्योरेंस ?

कलयुग के इस माहौल में जब हमें अगले ही पल का पता नहीं होता, ऐसे में यदि आपने अपने नाम से कोई पॉलिसी या इंश्योरेंस लिया है तो, आपके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत ही काम आता है। यह बड़े ही ताज्जुब की बात है कि, आज यदि हम कोई 2 या 4 व्हीलर वाहन लेते हैं तो उसे भी रोड पर चलाने से पहले उसका इंश्योरेंस करवा लेते हैं, लेकिन बड़े ही दुःख की बात यह है कि, आज भी भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने न इंश्योरेंस लिया है और न उन्हें इस बारे में कोई ज्ञान है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT