adani university Raj Express
व्यापार

अर्थव्यवस्था में इंफ्रास्ट्रक्चर का है केंद्रीय स्थान यह सेक्टर बड़े पैमाने पर देता है रोजगारः चटर्जी

अडाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट के 2021-23 बैच के दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि विनायक चटर्जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का महत्व रेखांकित किया।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • अडाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट ने आयोजित किया दीक्षांत समारोह

  • इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास अहम, इससे जुड़ा होता है किसी भी देश का देश का विकास

राज एक्सप्रेस। अडाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट (एआईआईएम) के 2021-23 बैच के दीक्षांत समारोह में द इंफ्राविजन फाउन्डेशन के फाउन्डर और प्रबंध ट्रस्टी विनायक चटर्जी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर किसी भी अर्थव्यवस्था में केंद्रीय स्थान रखता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस संस्थान से दीक्षित होकर निकले छात्र अगले दिनों में देश के मजबूत ढ़ांचागत विकास की नींव रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. प्रीति जी अडाणी ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। जिस देश में जितना बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होता है, वह देश उतनी ही अधिक विकसित होता है।

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह सबसे महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार इस पर सबसे अधिक जोर दे रही है। अगले दिनों में इस क्षेत्र से बहुत अधिक रोजगार आने वाले हैं। आपने यहां प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से लेकर रणनीतिक सोच तक, जटिल कानूनी ढांचों को समझने से लेकर वित्तीय और विश्लेषणात्मक तकनीकों में महारत हासिल करने तक, जो भी ज्ञान अर्जित किया है, वह आपको कल लीडर और इनोवेटर बनने में मदद करेगा।
एआईआईएम के इन्फ्रास्ट्रक्चर एजुकेशन और रिसर्च में उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के सफर में 7वां दीक्षांत समारोह एक रोमांचक माइलस्टोन साबित होगा। उन्होंने कहा अडाणी विश्वविद्यालय के तहत संचालित होने वाला यह संस्थान इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के लिए भविष्य के लीडर्स तैयार करने के मिशन में जुटा है। डॉ. प्रीति जी. अडाणी ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर वैश्विक अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण है। यह आपके करियर को शुरू करने के लिए निश्चित रूप से एक रोमांचक समय है।

भारत फिलहाल रहने का सबसे उचित स्थान है और आप सभी के सामने जीवन का बड़ा अवसर तैयार खड़ा है। आपने यहां प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से लेकर रणनीतिक सोच तक, जटिल कानूनी ढांचों को समझने से लेकर वित्तीय और विश्लेषणात्मक तकनीकों में महारत हासिल करने तक, जो भी कौशल और ज्ञान अर्जित किया है, आपको कल के लीडर्स और एनोवेटर बनने के लिए तैयार किया है।
अडाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. प्रीति जी अडाणी ने अडाणी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक और अडाणी विश्वविद्यालय के प्रोवोस्ट प्रो. रवि पी. सिंह के साथ समारोह की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में शिक्षा जगत और उद्योग जगत के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर 56 छात्रों को पीजीडीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) प्रोग्राम और 10 छात्रों को पीजीडीएम (लॉ) से ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की गई। पीजीडीएम (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) से सुश्री बुरिगारी साईप्रसादिनी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
 2022 से एआईआईएम के अडाणी विश्वविद्यालय में परिवर्तन के बाद से
पीजीडीएम (इन्फास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) प्रोग्राम को एमबीए (इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट) में बदल दिया गया है। प्रथम वर्ष के एमबीए छात्रों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। एमबीए (आईएम) के जयवर्धन मित्तल, मयंक मेहता और अविनाश यादव को मेधावी शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT