पाकिस्तान। वैसे तो यह साल किसी भी देश के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ, लेकिन पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लग रहा है कि, इस साल का आखिरी महीना भी पाक के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला है। क्योंकि, पाक में महंगाई आसमान छू रही है, पिछले साल इसी समय के आसपास वहां टमाटर-प्याज की कीमतों ने आफत मचाई थी वहीं, इस साल अंडे, चीनी, अदरक और गेहूं जैसे खाद्य पदार्थों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।
पाक में महंगाई छू रही आसमान :
पाकिस्तान की हालत कर्ज के चलते पहले ही कुछ सही नहीं चल रही थी और अब यह बढ़ती महंगाई। पाक में महंगाई इस कदर आसमान छू रही है कि, वहां एक अंडे की कीमत 30 रुपए पर पहुंच गई है। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में जैसे चीनी की कीमत 104 रुपए किलो, गेहूं की कीमत 60 रुपए किलो तक पहुंच गई हैं। इन सब के अलावा आप अदरक की कीमत सुनकर तो हैरान ही रह जाएंगे क्योंकि, पाक में अदरक एक हजार रुपए किलो की मिल रही है। इस महंगाई के चलते पाक में सरकार बदलने के लिए सरकार विरोधी आंदोलन चलाया जा रहा है। हालांकि, इसी बीच पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीनी की कीमतों को कम करने का दावा किया है।
अंडे और गेहूं की कीमत :
आज पाकिस्तान में महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी महंगाई के चलते यहां लोग परेशान हो रहे हैं। पाकिस्तान से आ रही खबरों के अनुसार पाक में ठंड में बढ़ती मांग के कारण अंडे की कीमतों ने कहर बरपा रखा है। यहां, अंडे की कीमत 350 पाकिस्तानी रुपए प्रति दर्जन तक पहुंच गई हैं। बता दें, पाक में 25% से ज्यादा की आबादी गरीबी रेखा के नीचे आती है। वहीं, पाकिस्तान में यदि गेहूं की कीमत की बात करें तो, इस साल गेहूं की कीमतें भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़ी हैं। यहां गेहूं 2400 रुपए प्रति 40 किलो यानी 60 रुपए किलो में मिल रहा है। इस साल अक्टूबर में यहाँ कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
नए साल से गैस संकट :
बताते चलें, पाकिस्तान पर नए साल से रहा गैस संकट भी मंडराने वाला है। क्योंकि, देश में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी सुई नॉर्दर्न 500 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। पाक की इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदी है जिसके चलते अब देश की जनता को परेशान होना पड़ेगा। पाकिस्तान में इन कीमतों को लेकर इमरान खान लगातार कैबिनेट और अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जिससे कोई उचित हल निकाला जा सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।