इंडिगो ने बेंगलुरु-कोल्हापुर के बीच विशेष उड़ानें शुरू की Social Media
व्यापार

इंडिगो ने बेंगलुरु-कोल्हापुर के बीच विशेष उड़ानें शुरू की

इंडिगो ने 13 जनवरी, 2023 से बेंगलुरु से कोल्हापुर के बीच विशेष उड़ानों के साथ-साथ बेंगलुरु से होकर गुजरने वाली कोयंबटूर से कोल्हापुर के बीच ‘कनेक्टिंग उड़ानों’ की घोषणा की है।

News Agency

कोलकाता। भारत की अग्रणी विमानन कंपनी इंडिगो ने 13 जनवरी, 2023 से बेंगलुरु से कोल्हापुर के बीच विशेष उड़ानों के साथ-साथ बेंगलुरु से होकर गुजरने वाली कोयंबटूर से कोल्हापुर के बीच ‘कनेक्टिंग उड़ानों’ की घोषणा की है। इस नए रूट और उड़ानों की संख्या से ग्राहकों के लिए अतिरिक्त विकल्प पेश होंगे साथ ही इससे मध्य और दक्षिण भारत के बीच की यात्रा और बी अधिक सुलभ हो जायेगी। इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, “हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है, जिससे इस उद्योग को कोराना महामारी के पहले स्तर पर वापस लाने में मदद मिल रही है। हम घरेलू कनेक्टिविटी में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और अपने निरंतर प्रयास के तहत हम बेंगलुरु-कोल्हापुर के बीच नई दैनिक विशेष उड़ानें और बेंगलुरु के माध्यम से कोयंबटूर-कोल्हापुर के बीच अतिरिक्त कनेक्टिंग उड़ानें शुरू करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।”

उन्होंने कहा, “हम इन दिनों यात्रा के पीक सीजन के दौरान महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच यात्रा की बढ़ी हुयी मांग देख रहे हैं और हमने अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार इन मार्गों की पहचान कर ली गई है। इन उड़ानों के जुड़ने से न केवल हमारे ग्राहकों को अधिक विकल्प मिलेंगे और पहुंच में सुधार होगा। बल्कि राज्यों में पर्यटन, व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा मिलेगा। हम व्यापक नेटवर्क पर किफायती किराए, समय पर प्रदर्शन, विनम्र और परेशानी मुक्त सेवा के अपने वादे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।”

उन्होंने कहा कि यह उड़ानें उन तीर्थयात्रियों की सेवा करेंगी जो हमेशा किफायती उड़ान विकल्पों की तलाश में रहते हैं। कोल्हापुर से संपर्क बढ़ने से महालक्ष्मी मंदिर, कोपेश्वर मंदिर, श्री ज्योतिबा देवस्थान, रंकाला झील, छत्रपति शाहू संग्रहालय, महाराजा का महल, बिनखंबी और गणेश मंदिर जैसे तीर्थयात्रियों की पहुंच बढ़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT