Share Markets Raj Express
व्यापार

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच सप्ताह के पहले दिन सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार

Author : Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। शेयर बाजार की आज शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स आज सुबह 65787.51 अंक पर गिरावट के साथ खुला। 10.05 बजे तक इसमें 147 अंक की गिरावट के साथ 656660.00 पर जा पहुंचा। इसी तरह निफ्टी और बैंक निफ्टी भी गिरावट में खुले हैं। आज वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। ज्यादातर एशियाई बाजार आज शुरुआती सत्र में ऊपर कारोबार कर रहे हैं। जबकि, गिफ्ट निफ्टी और डाओ फ्यूचर फ्लैट हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इस बीच कच्चे तेल में गिरावट का सिलसिला थम गया है।

निफ्टी पर अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स

​निफ्टी को 19,682 पर और उसके बाद 19,649 और 19,596 पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है। ऊपरी स्तर पर, 19,788 तात्कालिक रेजिस्टेंस हो सकता है। उसके बाद 19,821 और 19,874 पर रेजिस्टेंस दिख सकता है। 17 नवंबर को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कंज्यूमर क्रेडिट एक्सपोजर पर रिस्क वेटेज बढ़ाने के एक दिन बाद बैंक निफ्टी गिरावट के साथ खुला और 578 पॉइंट या 1.31 प्रतिशत गिरकर 43584 पर 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से नीचे बंद हुआ। अभी यह 200-डे मूविंग एवरेज (43294) से लगभग 300 पॉइंट दूर है।

कैश मार्केट में बिकवाली का दबाव

संस्थागत निवेशकों पर शुक्रवार को कैश मार्केट में बिकवाली का दबाव दिखाई दिया। लगातार दो दिन की खरीदारी के बाद शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 477.76 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 565.48 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

एनएसई पर एफ&ओ बैन वाले स्टॉक

एनएसई ने आरबीएल बैंक को 20 नवंबर के लिए अपनी एफ&ओ प्रतिबंध सूची में जोड़ दिया है। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस को सूची में बरकरार रखा है। सेल को एफ&ओ प्रतिबंध सूची से हटा दिया गया है। एफ&ओ सेगमेंट में प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट, मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 प्रतिशत पार कर जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT