Indian Railways made a record of earnings Raj Express
व्यापार

भारतीय रेलवे ने इस वित्तवर्ष में बनाया कमाई का नया रिकार्ड, एक साल में जोड़े 52 करोड़ नए यात्री

जबर्दस्त प्रदर्शनः 2023-24 में भी माल ढुलाई, राजस्व संग्रह और ट्रैक बिछाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने की राह पर है भारतीय रेलवे।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • 2023-24 के दौरान रेल यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 648 करोड़ हो गई

  • भारतीय रेलवे ने 15 मार्च तक 2.40 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया

  • भारतीय रेलवे ने इस साल कुल राजस्व में दर्ज की 17,000 करोड़ की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस । भारतीय रेलवे ने कमाई के लिहाज से बीते कुछ समय में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। भारतीय रेलवे साल 2023-24 में भी माल ढुलाई, कुल राजस्व संग्रह और ट्रैक बिछाने के मामले में रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। भारतीय रेलवे ने 15 मार्च तक 2.40 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। जबकि रेलवे ने पिछले साल की इसी अवधि में 2.23 लाख करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।

इसका मतलब यह है कि एक साल में भारतीय रेलवे ने कुल राजस्व में लगभग 17,000 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की है। वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपये रहा है। रेलवे से मिले प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे ने शुक्रवार तक 1,500 मिलियन टन की माल ढुलाई की है।

जबकि, बीते साल यह आंकड़ा 1,512 मिलियन टन था। आंकड़ों के विश्लेषण से सामने आया है कि वित्तवर्ष 2023-24 के दौरान रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 648 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल से 52 करोड़ अधिक है। पिछले साल यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी। इस दौरान 5,100 किलोमीटर से अधिक नए ट्रैक बिछाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT