Alon musk Raj Express
व्यापार

दुनिया के टाप 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए भारतीय, एलोन मस्क ने फिर जमाया पहले स्थान पर कब्जा

एलोन मस्क की नेटवर्थ एक बार फिर 200 अरब डॉलर के पार जा पहुंची है। वह फिर अमीरों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के सितारे एक बार फिर से बुलंदी की ओर हैं। बीते दिनों उन्होंने दौलत की रेस में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी का ताज अपने नाम किया, तो अनेक लोगों को हैरानी हुई थी। उन्होंने अब एक और लंबी छलांग लगाई है। ताजा अपडेट के अनुसार एलोन मस्क की नेटवर्थ एक बार फिर 200 अरब डॉलर के पार जा पहुंची है। वहीं संपत्ति में गिरावट के चलते अर्नाल्ट की दौलत कम होती जा रही है। हालांकि वे अभी भी टॉप-10 अरबपतियों की इस सूची में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। अमीरों की इस टाप-10 सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के नाम नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT