Piyush Goyal Raj Express
व्यापार

अगले 25 से 27 सालों में 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत : पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि औसतन 7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ भारत अगले 25 से 27 सालों में 35 लाख करोड़ डॉलर की इकोनामी बन जाएगा।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

2047 तक प्रति व्यक्ति आय 20,000 डॉलर के करीब होगी।

अनेक उतार चढ़ावों के बीच महंगाई काफी हद तक नियंत्रित है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का युग आ गया है। जल्द सभी वाहन होंगे ईवी।

टेस्ला भारत में कब आएगी यह सबसे पहले मस्क ही बताएंगे।

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि औसतन 7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ भारत अगले 25 से 27 सालों में 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि टेस्ला भारत में कब ​प्रवेश करेगी इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। मुझे लगता है कि एलॉन मस्क एक्स पर जितने एक्टिव हैं, उससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि वही सबसे पहले बताएंगे कि टेस्ला की इकाई भारत में कब लगाई जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का युग आ गया है। अगले दो से तीन सालों में, मुझे लगता है कि सभी नए टूव्हीलर्स इलेक्ट्रिक होंगे।

उन्होंने कहा थ्रीव्हीलर्स की बिक्री में, हम 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक या सीएनजी-ड्रिवन होने के करीब जा पहुंचे हैं। आगे कहा कि फोर व्हीलर्स के मामले में इलेक्ट्रिफिकेशन का आंकड़ा केवल 2 प्रतिशत के आसपास है। लेकिन मैं यह दावे से कह सकता हूं कि इसका भविष्य उज्ज्वल है। स्थानीय निर्माता मारुति, टाटा और महिंद्रा नए ईवी माडल्स लेकर आ रहे हैं। अगले दिनों में भारत फोर व्हीलर्स के क्षेत्र में तेज गतिविधियों का गवाह होने जा रहा है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि एलॉन मस्क इस मौके को चूकना चाहेंगे।

पीयूष गोयल ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में विकसित हो रही है। विकास का यह क्रम जारी रहा तो 2047 तक देश में प्रति व्यक्ति आय 20,000 डॉलर के करीब जा पहुंचेगी। ग्रोथ रेट भले ही औसतन 7 प्रतिशत के करीब है, लेकिन अगले 27 वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बढ़कर लगभग 35 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी। पीयूष गोयल ने कहा भले ही भारतीय अर्थव्यवस्था प्रति वर्ष औसतन 7 प्रतिशत की दर से विकसित हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि विकास दर आगे चलकर तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में हमारी अर्थव्यवस्था को दोगुना होने में 7 साल लगेंने चाहिए।

उन्होंने कहा ऐसे में मेरा मानना है कि भारत को 35 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में 25-27 साल से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। महंगाई पर प्रतिक्रिया करते हुए पीयूष गोयल ने कहा यह काफी हद तक नियंत्रण में है। सरकार कीमतों को स्थिर रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा हम इस मामले में एक कदम आगे हैं। पीयूष गोयल ने कहा मैं भारत के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपको किफायती मूल्य पर खाने-पीने की उच्च गुणवत्ता वाली चीजें मिलती रहेंगी। महंगाई के बेलगाम गति से बझढ़ने की अटकलों का कोई ठोस आधार नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT