दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है भारत।
युवा आबादी का प्रयोग विकास में करने से मजबूत होगी इकॉनामी।
भारत दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ते उभरते बाजारों में से एक है।
राज एक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक विकास में भारत ने अच्छा योगदान दिया है। वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी से ज्यादा का रहा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक में पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने देश के विकास के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। बैठक में कहा गया कि ऐसे में भारत स्टार परफॉर्मर के तौर पर उभरा है। आईएमएफ में भारत के मिशन नाडा चौएरी ने ने कहा पिछले कुछ समय से भारत बहुत तेज गति से विकास कर रहा है। बाकी देशों की तुलना में देखें तो भारत स्टार परफॉर्मर के रूप में सामने आया है।
भारत सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है। हमारे मौजूदा अनुमानों के अनुसार, इस साल वैश्विक विकास में इसका योगदान 16 प्रतिशत से अधिक रहने वाला है। आईएमएफ ने भारत के साथ अपना वार्षिक अनुच्छेद 4 के लिए परामर्श जारी किया। इस परामर्श के अनुसार दक्षिण एशियाई देश, विवेकपूर्ण व्यापक आर्थिक नीतियों के आधार पर, इस साल दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से भारत भी है। चौएरी ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ रहा है।
चौएरी ने कहा सरकार ने बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाया है, जिसने विकास को प्रोत्साहन मिला है। चौएरी ने कहा भारत की जनसंख्या काफी अधिक है। देश में युवा आबादी काफी संख्या में है, इसलिए यदि संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से इस क्षमता का इस्तेमाल जाए, तो भारत के पास बहुत तेज गति से विकास करने की क्षमता है। भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक कोरोना महामारी के बाद मजबूती से उभरी है। उसमें वैश्विक विकास का नेतृत्व करने की क्षमता है।
भारत सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है। इसकी वजह से भारत भविष्य में बढ़ी हुई उत्पादकता और विकास के लिए एक मजबूत मंच विकसित करने में सफल रहेगा। आईएमएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में सिफारिश की है कि नीतिगत प्राथमिकताओं में राजकोषीय बफर को फिर से भरने, मूल्य स्थिरता हासिल करने, वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और डेट स्थिरता को बनाए रखते हुए व्यापक संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने पर गौर किया जाना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।