India Energy Week-2024 Raj Express
व्यापार

पणजी में फरवरी में आयोजित होगा इंडिया एनर्जी वीक-2024, कुल 149 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

डायनमिक और वाइब्रेंट गोवा इंडिया एनर्जी वीक-2024 के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम का आयोजन 6 से लेकर 9 फरवरी के बीच पणजी में होगा।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • इस आयोजन में 35,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद।

  • भारत ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन से निपटने की रणनीति का करेगा प्रदर्शन।

  • ग्लोबल एनर्जी स्टेकहोल्डर्स के आदान-प्रदान का सार्थक मंच साबित होगा इवेंट।

राज एक्सप्रेस । डायनमिक और वाइब्रेंट गोवा सबसे प्रतिष्ठित ऊर्जा कार्यक्रमों में से एक इंडिया एनर्जी वीक (आईईडब्ल्यू) 2024 के दूसरे संस्करण की मेजबानी के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम का आयोजन 6 से लेकर 9 फरवरी के बीच पणजी के आईपीएसएचईएम-ओएनजीसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में किया जाएगा। आईईडब्ल्यू को इस साल की शुरुआत में आयोजित किए गए पहले संस्करण को अपार सफलता मिली थी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। भारत के ऊर्जा क्षेत्र में लगातार विस्तार हुआ है। यही वजह है कि बढ़ती मांग के अनुरूप ऊर्जा उत्पादन तेजी से आगे बढ़ाने में सरकार को सफलता मिली है।

भारत द्वारा ऊर्जा परिवर्तन के लिए जो रोडमैप तैयार किया है, उसकी सभी लोग सराहना करते हैं। आईईडब्ल्यू 2023 का आयोजन एक प्रमुख ऊर्जा कार्यक्रम के रूप में किया जाता है। इसमें 149 देशों के लगभग 37,000 प्रतिभागी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इसके अलावा, 326 कंपनियों ने एक्सहिबिटर्स के रूप में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही 315 प्रवक्ताओं ने 80 से अधिक कॉन्फ्रेंस सेशंस में अपनी अंतर्दृष्टि साझा की है। इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम (एफआईपीआई) उद्योग द्वारा जाएगा।

इंडिया एनर्जी वीक 2024 आयोजन में उद्योग जगत के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और उद्यमियों के बीच लगातार बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के बीच उत्पादन बढ़ाने से जुड़ी मसले पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के 35,000 से अधिक लोगों, 350 से अधिक एक्सहिबिटर्स, 400 से अधिक वक्ताओं और 4,000 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की की उम्मीद है।

यह भारतीय ऊर्जा सप्ताह प्रदर्शकों की एक विस्तृत श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें तेल क्षेत्र सेवाओं की प्रमुख कम्पनियाँ भी शामिल होंगी, जो कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन के लिए एकत्रित होंगी। आईईडब्ल्यू 2024 के दौरान, मंत्रिस्तरीय, नेतृत्व, तकनीकी सत्र और अन्य बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में भविष्य की ऊर्जा जरूरतों के अनुरूप रोडमैप तैयार करने, बेहतर ऊर्जा विकल्पों पर विचार करने, ऊर्जा के औद्योगीकरण करने और विनिर्माण प्रक्रियाओं के क्षेत्रीयकरण जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT